jamshedpur-सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को मातृ शोक, अंतिम संस्कार आज दो बजे,know more about it.
1 min read
jamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह को मातृ शोक, अंतिम संस्कार आज दो बजे
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह को गहरा मातृ शोक झेलना पड़ा है। उनकी पूजनीय माता जी, सुरजीत कौर, का देहावसान आज मंगलवार की सुबह 86 वर्ष की आयु में हो गया।
उनकी अंतिम यात्रा मानगो स्थित आवास से निकलेगी तथा अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट, भुइयांडीह में आज दोपहर दो बजे होगा। माता सुरजीत कौर अपने पीछे चार पुत्रों हरजिंदर सिंह, भगवान सिंह, जसबीर सिंह सिरे और अवतार सिंह का भरा पूरा परिवार छोड़ कर स्वर्गवासी बनी है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
भगवान सिंह के लिए सुरजीत कौर का निधन व्यक्तिगत और पारिवारिक क्षति है, जिससे न केवल उनके परिवार, बल्कि सीजीपीसी और सिख समुदाय में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और उनके परिवार के प्रति सारा समुदाय शोक संवेदनाएँ व्यक्त कर रहा है।