jamshedpur-सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी का शहीदी समागम 9,10 फरवरी को, सीजीपीसी को दिया गया आमंत्रण पत्र।know more about
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी का शहीदी समागम 9,10 फरवरी को, सीजीपीसी को दिया गया आमंत्रण पत्र।
जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी शहीद बाबा दीप सिंह जी का दो दिवसीय शहीदी दिवस 9,10 फरवरी को भव्य रुप से मनाया जाएगा।

इस दो दिवसीय शहीदी समागम की तैयारियां जोर शोर शुरू कर दी गई हैं। रागी जत्थे एवं टाढी जत्थे बुक कर लिए गये हैं। पंजाब से आये रागी जत्थे गुरबाणी किर्तन गायन करेंगे। संगत के लिए दोनों दिन गुरु के अटूट लंगर की व्यवस्था की जाएगी।

इस संबन्ध में आज सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा अपने कमेटी के सदस्यों के साथ सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर पहुंचे। और सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह से मिलकर उनको आमन्त्रण पत्र दिया। जिसमें सीजीपीसी के समूह पदाधिकारियों को 9,10 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया। इस मौके पर सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अविनाश सिंह खालसा के साथ कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे
