jamshedpur-शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में बंगाल की बच्चियों द्वारा किया गया कथा विचार।know more about it.
1 min readjamshedpur
DAILY DOSE NEWS
HAPPY BASAKHI
शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा सीतारामडेरा में बंगाल की बच्चियों द्वारा किया गया कथा विचार।
जमशेदपुर के सभी गुरुद्वारों में खालसा स्थापना दिवस पर श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। सभी ने सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब पहुँच कर गुरु का आशिर्वाद प्राप्त किया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इसी क्रम मे शहीद बाबा दीप सिंह जी के पावन स्थान सीतारामडेरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से आज सुबह बंगाल से पहुंची हुई बच्चियों द्वारा कथा विचार एवं गुरबाणी किर्तन का आयोजन किया गया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
कार्यक्रम आज सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर आरंभ किया गया। जिसमें बंगाल के परबेलिया से आई हुई बच्ची ने संगत को गुरमत विचार से अवगत कराया। उसके बाद बच्ची अंतरजोत कौर ने गुरबाणी किर्तन गायन करके संगत को निहाल किया। कार्यक्रम 1 घंटे चलने के उपरांत 7:45 बजे समाप्त हुआ।
परबेलिया से आयी हुई छोटी बच्चियों का गुरु घर से लगाव और उनके ज्ञान की संगत ने काफी सराहना की। और उनके अभिभावकों की भी प्रशंसा की गयी जिनके सहयोग और प्रोत्साहन से बच्चियों ने ये मुकाम हासिल किया।