February 18, 2025

jamshedpur-केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच, के द्वारा विरोध प्रदर्शन,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का संयुक्त मंच, के द्वारा विरोध प्रदर्शन

केंद्रीय बजट प्रस्ताव 2025-26 के साथ-साथ चार श्रम संहिताओं को लागू करने की पहल के खिलाफ 5 फरवरी 2025 को देशव्यापी विरोध कार्यक्रम आयोजित करने के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच के निर्णय के अनुसार आज पूरे कोल्हान क्षेत्र में ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच द्वारा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विभिन्न कार्यस्थल स्तरीय कार्यक्रमों के अलावा केंद्रीय कार्यक्रम बिरसा चौक, साकची में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया, जिसमें नुक्कड़ सभा के बाद बजट प्रस्ताव और 4 श्रम संहिताओं का पुतला दहन किया गया।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने एक स्वर में बजट प्रस्तावों की निंदा करते हुए इसे आम आदमी के साथ विश्वासघात और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट का खाका बताया। इसके साथ ही श्रम संहिताओं को लागू करने की सरकार की बेताब पहल की निंदा की गई , कहा गया कि चारों श्रम संहिताएं श्रमिकों के अधिकारों की मौत का वारंट होंगी। यह भी कहा गया कि श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन की घोषणा होने पर इसके विरोध में सभी उद्योगों और क्षेत्रों के श्रमिक अखिल भारतीय हड़ताल पर जाएंगे।

jamshedpur

कार्यक्रम को संबोधित करने में श्री बिनोद राय,अंबुज कुमार ठाकुर, बिश्वजीत देब , परविंदर सिंह सोहल , हीरा अरकाने, संजय कुमार, बिनोद राय , धनंजय शुक्ला, आदि ने संबोधित किया वक्ताओं ने बताया , बजट प्रस्ताव एक ओर कारपोरेट घरानों को परमाणु ऊर्जा और कृषि जैसे संवेदनशील क्षेत्रों पर कब्जा करने का अवसर देगा, वहीं दूसरी ओर बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई के साथ ही खनन, बिजली तथा अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सेवाओं के निजीकरण की गति को तेज करेगा। कॉरपोरेट के इशारे पर “इजऑफ़ डूइंग बिजनेस“के नाम पर बजट प्रस्ताव तो बनाए गए, लेकिन रोजगार सृजन और न्यूनतम मजदूरी के माध्यम से आम आदमी के लिए “जीवनयापन में आसानी “ सुनिश्चित करने के लिए कोई गारंटी नहीं दी गई।

https://www.instagram.com/desi_delights48?igsh=MXF0Z2R3dzFtc2ExcQ==

jamshedpur

बताया गया कि एक ओर जहां कॉरपोरेट घरानों को प्रोत्साहन और राहत दी जा रही है, वहीं दूसरी ओर वेतनभोगियों को आयकर में तथाकथित राहत की भरपाई के लिए सामाजिक कल्याण मद में बजट आवंटन में बेशर्मी से कटौती का प्रस्ताव है केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की मांग के अनुसार, बजट में किसानों के लिए वैधानिक एमएसपी, शहरी रोजगार गारंटी योजना, सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र में रोजगार सृजन, असंगठित, अनुबन्धित, अनौपचारिक, , स्कीम वर्करों और ठेका श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, ईपीएफ के तहत पेंशन में बढ़ोतरी, पेट्रोलियम उत्पाद शुल्क दरों में कटौती के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई। जीएसटी कानून में संशोधन के जरिए आवश्यक खाद्य वस्तुओं, दवाओं, चिकित्सा उपकरणों और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी न लगाने की मांग पर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
इस पृष्ठभूमि में कोल्हान के ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच की ओर से मजदूरों-कर्मचारियों के सभी तबकों तथा आम जनता से अपील की गई कि वे इस जनविरोधी, मजदूर-विरोधी तथा राष्ट्रविरोधी बजट प्रस्तावों का विरोध करें, साथ ही चारों श्रम संहिताओं के क्रियान्वयन को रोकने के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए तैयार रहें। कार्यक्रम में श्री बिनोद राय, अंबुज कुमार ठाकुर, बिश्वजीत देब , परविंदर सिंह सोहल , मनोज कुमार सिंह, अंजनी कुमार, हीरा अरकाने, संजय कुमार, बिनोद राय , धनंजय शुक्ला, नागराजू, मनोज सिंह , विक्रम कुमार, पी.आर. गुप्ता, हरिशंकर सिंह, सुशील कुमार सिंह, बेबी कुमारी, नवीन कुमार, मनीष कुमार, प्रिया महतो, सुशील कुमार , राजीव कुमार सिंह, सुब्रतो देव, रवि कुमार, आर एस राय, धनंजय शुक्ला, जफर खान, विक्रम कुमार, एन एस पाल, सरवन कुमार, यश विश्वकर्मा, शशि कुमार, जयशंकर प्रसाद उपस्थित थे l

सम्बंधित खबरें

jamshedpur-पूर्वी विधायक पुर्णिमा दास ने जेएमडी ऐजुकेशन सोल्युशन का किया उद्घाटन।know more about it.

jamshedpur-ग्रंथी और रागीयों के लिए ‘बाबा बुड्डा जी निवास’ रिहायश आधुनिक सुविधाओं से लैस: निशान सिंह know more about it.

jamshedpur-मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की उदारवादी नीति,बुजुर्ग कश्मीर सिंह को सिख रहत मर्यादा अनुसार अंतिम संस्कार के तहत शरीर अग्नि भेंट किया गया।know more about it.

jamshedpur-शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को झारखंड सिख समन्वय समिति ने दी श्रद्धांजलि।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *