jamshedpur-सीजीपीसी के सलाहकार का अंतिम अरदास का कार्यक्रम गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड में संपन्न हुआ,know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सीजीपीसी के सलाहकार सरदार सुरेंद्र सिंह एवं राजेंद्र सिंह का अंतिम अरदास का कार्यक्रम गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड में संपन्न हुआ
जमशेदपुर I सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के सलाहकार एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड के 28 वर्षों तक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेंद्र सिंह एवं राजेंद्र सिंह का अंतिम अरदास का कार्यक्रम गुरुद्वारा स्टेशन रोड में संपन्न हुआ इस मौके पर सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.
और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा सरदार मोहन सिंह भाटिया वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह मुख्य सलाहकार हरदीप सिंह भाटिया बिल्डिंग निर्माण कमेटी के प्रमुख सुरेंद्र पाल सिंह टीटू प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया महासचिव कमलजीत सिंह गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी सुरेंद्र सिंह महासचिव हरदीप सिंह चनिया हरजीत सिंह गांधी स्त्री सत्संग सभाएं महाराजा रणजीत सिंह सेवादल एवं कई अन्य संस्थाओं के सैकड़ो प्रतिनिधि उपस्थित थे.
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ह्यूम पाईप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।