jamshedpur-एमएसआईटीआई जवाहर नगर में आईटीए जमशेदपुर झारखंड का सम्मान एवं कैलेंडर वितरण,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpurhttps://dailydose24x7.co.in/jamshedpur-jharkhnd-honour-and-calendar-distributed-at-MSITI-jawahar-nagar

SIKH MEDIA

jamshedpur(Gurdeep Saluja):बुधवार 1 जनवरी 2025 को एमएसआईटीआई जवाहर नगर आजाद नगर जमशेदपुर में आईटीए जमशेदपुर झारखंड का सम्मान एवं कैलेंडर वितरण कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सम्मानित अतिथि के रूप में प्रोफेसर जावेद अख्तर साहब, समी अहमद साहब उपस्थित रहे। नये सेक सदस्य केन्द्रीय सचिव जनाब खालिद इकबाल साहब एवं राज्य सलाहकार परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों खुर्शीद इकराम साहब और नौशाद आलम जमशेदपुर को सम्मानित किया गया है और अल्लाह से उम्मीद है कि ये तीनों सदस्य आईटीए के लिए सक्रिय साबित होंगे, महफूज ने उनके सम्मान में मानद शब्द प्रस्तुत किए आलम बहुत है.

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

उन्होंने उत्कृष्ट व्यवस्था और उत्कृष्ट कविताओं के साथ सभा का नेतृत्व किया। उन्होंने पवित्र कुरान का पाठ करके कार्यक्रम की शुरुआत की और कैलेंडर को लोगों के बीच वितरित किया गया। श्री खुर्शीद अकरम ने अपने भाषण में श्री खालिद इकबाल साहब को एआईटीए जमशेदपुर की ओर से 2025 से 2028 तक केंद्रीय सचिव बनाने का आह्वान किया, जिन्होंने उन्हें आईटीए के लाभों और इसकी जिम्मेदारी और छात्रों और अभिभावक आफताब साहब का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जहांगीर साहब याह्या, शहाबुद्दीन साहब ताहिर सर, मतीन सर, रजिया शाहीन, मेहरून निशा रूमी, अर्शी बानो, नूरजहाँ, सबा परवीन इस कार्यक्रम को सफल बनाने में का सराहनीय योगदान रहा। मतीन सर ने आभार व्यक्त किया.

jamshedpur

इसे भी पढ़ें।

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *