jamshedpur-नये साल के पहले दिन गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी। 500 श्रद्धालु हुए शामिल।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई क्षेत्र में स्थित गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब से आज नये साल के पहले दिन के प्रभात फेरी में श्रद्धालुओं की आस्था दिखाई दी। श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को मुख्य रखते हुए गुरुद्वारा साहिब से पिछले 30 दिसंबर से ही प्रभात फेरी निकल रही है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

जानकारी के लिए बताते चलें कि जुगसलाई क्षेत्र में दो बड़े गुरुद्वारे हैं। जिसमें से एक गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब एवं दूसरा स्टेशन रोड गुरुद्वारा साहिब गुरु पर्व के अवसर पर दोनों गुरुद्वारों की संयुक्त रूप से प्रभात फेरी निकाली जाती है। जिसमें श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा तथा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब से प्रभात फेरी निकलती है। जो आपसी सहमति से निर्धारित है।

jamshedpur

इस संबंध मे गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर ने बताया कि आज की प्रभात फेरी की सेवा शहर के पांच परिवारों द्वारा की गई है। और प्रभात फेरी में लगभग 500 की संख्या में संगत शामिल हुई। जोकि जमशेदपुर शहर की सबसे बड़ी संख्या वाले संगत की प्रभात फेरी है।
इस मौके पर गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह गांधी समेत स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर, गुरचरण सिंह, प्रताप सिंह, गुरजिंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, हरदीप सिंह चनिया, हरजीत सिंह लाडी,कुलवंत सिंह, सुखवंत सिंह, जितेंद्र सिंह हैप्पी, अर्जुन सिंह वालिया सक्रिय रूप से शामिल थे।

एक विशेष सुचना देते हुए स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर ने संवाददाता को बताया कि नये साल की खुशी में गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहिब में स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा किर्तन समागम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आज रात 8 बजे शुरू किया जाएगा। जिसमें नये साल के आगमन की खुशी में सबके जीवन की समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए गुरु महाराज जी से अरदास करते हुए गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में संगत में गुरु का लंगर वरताया जाएगा।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ
*ਦੇਸੀ ਡੀਲਾਇਟ
*ਜੇਮਕੋ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ
*ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ,
*ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ
*ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਨਾਮਦਾ ਬਸਤੀ
*ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,
*ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,
*ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,
*ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਔਨਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ,
ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *