jamshedpur-नगर किर्तन में घुसाई थार। चार श्रद्धालु जख्मी।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

पुलिसकर्मी के बेटे ने नगर किर्तन में घुसाई थार। चार श्रद्धालु जख्मी।गाड़ी पर विधायक का स्टीकर

जयपुर में सिख समाज के नगर-कीर्तन के दौरान एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं। घटना के बाद नाराज भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 

jamshedpur

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है, जो नाबालिग बताया जा रहा है और एक पुलिसकर्मी का बेटा है। गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि इस गाड़ी का पहले भी चार बार ओवरस्पीडिंग के लिए चालान हो चुका है। 

jamshedpur

यह हादसा गुरुवार रात करीब 8:30 बजे जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के राजापार्क इलाके में हुआ। पंचवटी सर्किल के पास सिख समाज का नगर-कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही थार गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।

करीब 100 मीटर आगे जाकर गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रुकते ही उसमें से चार लड़के बाहर निकलकर भागने लगे। लोगों ने चालक को पकड़ लिया, लेकिन बाकी तीन युवक भागने में सफल हो गए। 

हादसे में घायल गुरमीत सिंह (45) नगर-कीर्तन में पैदल चल रहे थे। उनके अलावा एक महिला और बच्ची समेत तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद सिख समाज के लोगों ने पंचवटी सर्किल पर जाम लगा दिया और आदर्श नगर थाने का घेराव किया। पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर-कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 300 लोग शामिल थे। आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का पिता पुलिस लाइन में पदस्थ है।

ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *