jamshedpur-जेइइ मेन 2025 के आये नतीजे,जमशेदपुर के मोशन इंस्टिट्यूट ने किया कमाल।know more about it.

1 min read
jamshedpur
Spread the love

jamshedpur

DAILY DOSE NEWS

जेइइ मेन 2025 के आये नतीजे,जमशेदपुर के मोशन इंस्टिट्यूट ने किया कमाल।

जमशेदपुर: जेइइ मेन 2025 के नतीजे आ चुके हैं। जिसमें शहर के साक्ची स्थित मोशन इंस्टिट्यूट जो कि राजस्थान के कोटा से संबंधित कोचिंग सेंटर है। इस बार इस संस्थान ने कमाल करते हुए इस साल चयन अनुपात 60.58% तक पहुंचा दिया है।
इस संबंध में साक्ची स्थित मोशन के संचालकों ने संवाददाता को बताया कि
JEE Main 2025 सत्र 1 के नतीजे एक जीत है छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों के संयुक्त प्रयासों, दृढ़ संकल्प और मोशन पर आपके भरोसे की!

उन्होंने कहा कि हम अपने अविश्वसनीय उपलब्धि प्राप्त करने वालों को JEE Main 2025 में शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए बहुत गर्व और खुशी के साथ बधाई देते हैं!
यह जीत रातों की नींद हराम करने और अनगिनत मॉक टेस्ट का नतीजा है जिसने सपनों को हकीकत में बदल दिया।

इस साल, चयन अनुपात 60.58% तक पहुँच गया।

आदर्श कुमार- 98.06%ILE
अंश राज- 96.83%ILE
पलक- 95.09%ILE

सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सफलता की शुरुआत हो चुकी है। आइए हम सब मिलकर भविष्य में भी इस सिलसिले को जारी रखें।

मोशन इंस्टिट्यूट
टैंक रोड,
शीतला मंदिर रोड,
पीएनबी बैंक के बगल में
📞8409280909
8084130909
8409910909

क्योंकि मोशन है, तो भरोसा है!

jamshedpur
jamshedpur

सम्बंधित खबरें

Breaking-टाटा स्टील कर्मचारी द्वारा पत्नी एवं बच्चों से मारपीट, घर से निकालने की धमकी।know more about it.

jamshedpur-संगतसर नरगा में होला मोहल्ला भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया,know more about it.

jamshedpur-सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की बैठक में अखण्ड तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की भव्य सफलता का संकल्प,know more about it.

jamshedpur-शहीद बाबा दीपसिंह सीतारामडेरा गुरुद्वारा साहिब में गुरमत विचार कल।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *