jamshedpur-क्या आपने बाबा जवन्द सिंह के बारे में सुना है।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
क्या आपने बाबा जवन्द सिंह के बारे में सुना है?
जमशेदपुर/अमृतसर: क्या आपने कभी सुना है कि किसी धार्मिक स्थल पर बम, और तोप के गोले या फिर हवाई हमले हुए हैं। और उस धार्मिक भवन का बाल भी बांका न हुआ हो। यदि नहीं सुना तो हम बतायेगें। जिसे सुनकर आपकी आस्था सिख पंथ में और गहरी हो जाएगी।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
ये सच्ची घटना पंजाब प्रांत के अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल हवाई अड्डे की है। जहां सिख पंथ में आस्था रखने वाले बाबा जवन्द सिंह जी की समाधि बनी हुई है। अमृतसर का ये इलाका सरहद पर होने की वजह से बेहद संवेदनशील माना जाता है। पाकिस्तान के साथ सन् 1965 एवं 1971 की जंग के वक्त इस स्थान पर हजारों गोले दागे गये। लेकिन जहां बाबा जवन्द सिंह जी की समाधि बनी है। वो स्थान बिल्कुल सुरक्षित रहा।
देश के अति संवेदनशील हवाई अड्डों में शामिल श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की हवाई पट्टी से कुछ मीटर दूर स्थित गुरुद्वारा संतसर में माथा टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) इस गुरुद्वारा साहिब में स्थित बाबा जवंद सिंह जी की समाधि में प्रति वर्ष उनके वार्षिक उत्सव पर माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवाई पट्टी पर जाने की आज्ञा देती है।

अपनी स्थापना के बाद तीन बार विमान अपहरण के गवाह रहे इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में स्थित इस गुरुद्वारा में माथा टेकने लोग दूर दूर से आते हैं।
सिख पंथ के महान प्रचारक भाई गुर इकबाल सिंह जी के अनुसार एक बार एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने इस गुरुद्वारा को बंद करने की गलती की थी। जिस दिन उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में ताला लगाया उस दिन एक भी विमान हवाई पट्टी पर लैण्ड हुआ। बताया जाता है कि विमान पॉयलट को उस दिन श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट बिल्कुल धुंधला दिख रहा था। पर जैसे ही बाबा जवन्द सिंह जी के समाधि स्थल पर बने गुरुद्वारा के गेट को खोला गया। वैसे ही सब कुछ सामान्य हो गया।
इस घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कभी ऐसी गलती नहीं की। बल्कि बाबा जवन्द सिंह जी के समाधि स्थल पर उनकी श्रद्धा और प्रबल हो गई।

इस वाक्या को सुनाते हुए भाई इकबाल सिंह जी ने कहा कि गुरु के सच्चे भक्त की पीठ गुरु महाराज जी कभी भी नहीं लगने देते। इस वाक्या के बाद साल में एक बार बाबा जवन्द सिंह जी के समाधि पर बहुत बड़ा मेला लगता है। जिसके गवाह लाखों श्रद्धालु बनते हैं।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।