jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के समूह सदस्यों ने सरदार निशान सिंह को दिया साधूवाद।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के समूह सदस्यों ने सरदार निशान सिंह को दिया साधूवाद।
जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत समूह सदस्यों ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह एवं उनकी पूरी टीम को साधूवाद देते हुए कहा कि ग्रंथी सिंह एवं रागी सिंह के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं वाले फ्लैट की सौगात देकर एक महान कार्य किया है।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js
बिरसानगर गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन के अनुसार गुरु घर की सेवा करने वाले ग्रंथी सिंह वाकई मे इस सम्मान के हकदार हैं। श्री रोशन ने आगे कहा कि आज के समय में लोग ग्रंथी सिंह बनना नहीं चाहते हैं। लेकिन यदि ग्रंथियों को उचित सम्मान दिया जाए तो ग्रंथी अपने बच्चों को भी इस ओर प्रेरित करेंगे।

सरदार निशान सिंह एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी सराहना करते हैं।
इस मौके पर बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत सरदार प्रीतम सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार बलदेव सिंह काले,सरदार अमरजीत सिंह राजू, सरदार अजय सिंह, सरदार हरदेव सिंह विक्की, सरदार हीरा सिंह, सरदार मानसिंह, अमन, अनमोल आदि ने संयुक्त रूप से साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
Please Read This