jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के समूह सदस्यों ने सरदार निशान सिंह को दिया साधूवाद।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

बिरसानगर गुरुद्वारा कमेटी के समूह सदस्यों ने सरदार निशान सिंह को दिया साधूवाद।

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत समूह सदस्यों ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह एवं उनकी पूरी टीम को साधूवाद देते हुए कहा कि ग्रंथी सिंह एवं रागी सिंह के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं वाले फ्लैट की सौगात देकर एक महान कार्य किया है।

https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

बिरसानगर गुरुद्वारा प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन के अनुसार गुरु घर की सेवा करने वाले ग्रंथी सिंह वाकई मे इस सम्मान के हकदार हैं। श्री रोशन ने आगे कहा कि आज के समय में लोग ग्रंथी सिंह बनना नहीं चाहते हैं। लेकिन यदि ग्रंथियों को उचित सम्मान दिया जाए तो ग्रंथी अपने बच्चों को भी इस ओर प्रेरित करेंगे।

jamshedpur

सरदार निशान सिंह एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी सराहना करते हैं।
इस मौके पर बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन समेत सरदार प्रीतम सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार बलदेव सिंह काले,सरदार अमरजीत सिंह राजू, सरदार अजय सिंह, सरदार हरदेव सिंह विक्की, सरदार हीरा सिंह, सरदार मानसिंह, अमन, अनमोल आदि ने संयुक्त रूप से साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *