jamshedpur-जुगसलाई में हमारे राम आ गए कार्यक्रम का आयोजन, सरदार शैलेंद्र समेत कई अन्य लोगों ने भाग लिया know more about it.
jamshedpur
Daily Dose News

शहीद ठाकुर जी पाठक ट्रस्ट की ओर से हमारे राम आ गए कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई गौशाला नाला रोड में किया गया इसमें राम जी का ध्वज पूजन राम पूजन राम आरती आदि का आयोजन हुआ
कार्यक्रम में नागरिक संघर्ष समिति के संरक्षक योगी मिश्रा अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह रवि शंकर तिवारी शिव कुमार रणजीत सिंह चंद्र प्रकाश पाठक अभिनव सिंह अभिनव गोस्वामी अंकित सरगुजा सूर्य पाठक तरुण कुमार पवन सूरज सिंह अभिषेक श्रीवास्तव विक्की सनी मोहन सोनू गोस्वामी राजू गोस्वामी विकास प्रहलाद पाठक वीरू अमन विदुर आदि कई लोग शामिल हुए इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से सरदार शैलेंद्र सिंह जोगी मिश्रा रवि शंकर तिवारी शिवकुमार आदि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने देश के सभी संप्रदाय के लोगों को बधाई दी
