jamshedpur-गुरुद्वारा गौरी शंकर रोड कमेटी ने सरदार शैलेंद्र सिंह को सम्मानित किया,know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

Daily Dose News 24/7

30/12/2023/Sat

भारत सरकार के केंद्रीय उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के कर कमलो से एमडीएमसी हाल संसद मार्ग नई दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर सैलूट तिरंगा द्वारा आयोजित अटल तिरंगा सम्मान समारोह से झारखंड के समाज सेवा में अमूल योगदान देने के लिए अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड लेकर सरदार शैलेंद्र सिंह के जमशेदपुर पहुंचने पर जो फ्लाई गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी द्वारा सरदार शैलेंद्र सिंह के आवास पर जाकर समूह साध संगत की ओर से शाल एवं फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया और खुशी प्रकट की गई साथ ही झारखंड के लिए बड़े गौरव की बात बताई गई


इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने समूह साथ संगत के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि समाज सेवा में अमूल्य योगदान देने के लिए अटल बिहारी वाजपेई जैसे महान शख्सियत की स्मृति में दिए जाने वाले अटल तिरंगा सम्मान अवार्ड को पाना मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए बहुत गौरव की बात है उन्होंने अपने इस अवार्ड को झारखंड खासकर जमशेदपुर जुगसलाई के नागरिकों को समर्पित किया

jamshedpur

इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष हरजीत सिंह लाडी सरबजीत सिंह बाऊ परमजीत सिंह पम्मा गुरजिंदर सिंह पिंटू जितेंद्र सिंह हैप्पी जितेंद्र सिंह शालू नौजवान सभा प्रधान जुगनू सिंह अमृतपाल सिंह मोनू आदि कई लोग उपस्थित थे

ये समाचार आप सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और टर्बनेटर द पेडलर्स के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur
This News Brought To you by Sonari Gurudwara Parbandhak Committee jsr and Turbanators The Pedalers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *