jamshedpur-पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर 86,000/- का ब्रम्हानंद हॉस्पिटल बिल हुआ माफ।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर ब्रम्हानंद अस्पताल ने जमशेदपुर टिनप्लेट के रहने वाले नर बहादुर के माफ किए 86,000/- रु का चिकित्सा शुल्क।
जमशेदपुर टिनप्लेट के रहने वाले नर बहादुर जिनका ब्रह्मानंद हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अस्पताल का बिल 3,38,000/ हो गया था परिवार के लोगो ने किसी तरह से 2,52,000/ दे पाए बाकी चिकित्सा शुल्क का 86,000/- शेष राशि भुगतान करने में असर्मथ थे। जमशेदपुर निवासी समाजसेवी चंचल भाटिया ने कुणाल षाड़ंगी को जानकारी दी और अविलंब इस पर हस्तक्षेप का आग्रह किया। उन्होंने परिवार की वित्तीय स्थिति पर संवेदनशीलता दिखाते हुए अस्पताल प्रबंधन से सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया। अस्पताल प्रबंधन ने बाकी बचे 86,000/- रुपये का शेष बिल माफ़ कर दिया एबं उनका पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द करवाए।
परिजनों ने अपने इस दुख की घड़ी में साथ देने के लिए पूर्व विधायक सह भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताया ।
This News Brought To You By:
विज्ञापन के लिए संपर्क करें। 8229047688