jamshedpur-प्रकाशोत्सव पर जेमको आजादबस्ती गुरुद्वारे मे होगी आतिशबाजी।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
प्रकाशोत्सव पर जेमको आजादबस्ती गुरुद्वारे मे होगी आतिशबाजी।
जमशेदपुर: शहर के जेमको आजादबस्ती गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक शानदार आतिशबाजी की जाएगी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में पिछले दिनों से चल रहे श्री अखंड पाठ की समाप्ति कल यानी 6 जनवरी को सुबह 9 बजे होगी। पाठ की समाप्ति के उपरांत गुरुबाणी किर्तन दरबार सजाया जाएगा। जिसमें शहर के रागी जत्थे किर्तन गायन करके संगत को निहाल करेंगे। उसके बाद विश्व के कल्याण के लिए गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास होगी। कार्यक्रम के अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
वहीं शाम के दिवान में रहिरास साहिब के पाठ के उपरांत ठीक 6:30 बजे से शानदार आतिशबाजी होगी। जो देखने लायक होगी। ये आलौकिक आतिशबाजी पुरे एक घंटे तक चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि गुरुद्वारा साहिब में शाम को सुखासन के बाद नगर किर्तन मे हिस्सा लेने वाले स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं और नौजवान सभा के सदस्यों के बीच मिठाई का डिब्बा वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में गुरु का अटूट लंगर वरताया जाएगा।
प्रधान सरदार जगदीश सिंह जग्गा ने इलाके की साध संगत से अपील करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करें।
सम्बंधित खबरें