jamshedpur-ठंड में सड़कों पर पैदल चलते हुए की गयी गुरु की स्तुति,प्रभात फेरी ने प्रातः साकची का भ्रमण किया।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

SIKH MEDIA

DAILY DOSE NEWS

साकची में निकली प्रभात फेरी, ठंड में सड़कों पर पैदल चलते हुए की गयी गुरु की स्तुति

जमशेदपुर। सिखों के दसवीं पातशाही श्री गुरु गोबिंद सिंह महाराज जी के 358वें प्रकाशोत्सव को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची (जीपीसीएस) प्रबंधन के सौजन्य से साकची गुरुद्वारा परिक्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें शामिल श्रद्धालुओं ने सड़कों पर पैदल कीर्तन करते हुए गुरुओं की स्तुति की

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

शनिवार को दूसरे दिन प्रभात फेरी ने प्रातः साकची का भ्रमण किया। सर्वप्रथम गुरु चरणों में अरदास कर प्रभात फेरी आरंभ की गयी। प्रभात फेरी में शामिल संगत गुर गोबिन्द सिंह जी महाराज की ग़ुरुबानी का शब्द गायन करते हुए साकची काशीडीह, टुईलाडुगरी क्षेत्र का भ्रमण किया। समाजसेवी और भाजपा के झारखण्ड में प्रदेश प्रवक्ता सरदार अमरप्रीत सिंह काले एवं समस्त खनूजा परिवार ने प्रभात फेरी को अपने निवास पर आमन्त्रित किया था जहाँ श्रद्धालुओं के लिए जलपान ग्रहण किया।

अमरप्रीत सिंह काले के आवास पर मुख्य रूप से परमजीत सिंह पम्मी, दलजीत सिंह, सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र, जसवंत सिंह भोमा, नानक सिंह, सुखराज सिंह, रणवीर सिंह ख़नुजा, तरनप्रीत सिंह खनुजा अरदास में शामिल हुए।

jamshedpur

प्रधान निशान सिंह के अलावा महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी, दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, प्रितपाल सिंह, हरविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, राज कौर, सुखविंदर सिंह हैप्पी, मनमोहन सिंह हैप्पी, सेवादार महेंद्र सिंह, जसबीर सिंह आदि शामिल हए। प्रभात फेरी के गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद साकची गुरुद्वारा में पुनः अरदास की गई। परमजीत सिंह काले ने बताया कि प्रभात फेरी 5 जनवरी तक साकची परिक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगी।

JAMSHEDPUR-करतारपुर साहिब यात्रा मात्र 1100/- रुपये में,KNOW MORE ABOUT IT.

jamshedpur-जुगसलाई सफ्रीगंज मोहल्ला के 400 परिवारों को एक वर्ष से पानी नहीं मिलने का मुद्दा फिर गरमाया,know more about it

jamshedpur-जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जरुरतमंद बेटी का कराया आनंद कारज।know more about this wedding.

jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्मदिन 26 को मनाया जाएगा।।know more about it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *