Loading ...

jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कमेटी विस्तार किया।

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

प्रधान बीबी रविंदर कौर ने पदभार संभालते ही अपने कमेटी का विस्तार किया.

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

जमशेदपुर: सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की निर्विरोध चुनीं गयीं प्रधान बीबी रविंदर कौर ने पदभार संभालते ही अपने कमेटी का विस्तार किया। और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर आगामी 4 जनवरी को निकलने वाले नगर किर्तन मे भाग लेने वाले स्त्री सत्संग सभाओं को नंबर आवंटित किए।
उनके द्वारा किये गए कमेटी विस्तार इस प्रकार है।


बीबी रविंदर कौर- प्रधान
बीबी कमलजीत कौर चेयरमैन
बीबी पलविंदर कौर मीत प्रधान
बीबी सुखवंत कौर जनरल सेक्रेटरी
बीबी परमजीत कौर सेक्रेटरी


नगर किर्तन मे स्त्री सत्संग सभाओं को नंबर आवंटित किया गया जो इस प्रकार हैं।
1- किताडिह 2- दशमेश किर्तनी जत्था 3- रामदास भट्ठा 4- टिनप्लेट 5- स्टेशन रोड 6- बर्मा माइंस 7- बिस्टूपुर 8- होम पाइप 9- गम्हरिया 10- नामदा बस्ती 11- साक्ची 12- बारीडिह 13- सुंदर नगर 14- सरजामदा 15- बिरसानगर 16- रिफ्यूजी कालोनी 17- प्रकाश नगर 18- कदमा 19- टेल्को 20- आजाद बस्ती 21- शिव सिंह बगान 22- सीतारामडेरा 23- टुईलाडुंगरी 24- गोल पहाड़ी 25- गौरीशंकर रोड 26- सोनारी 27- तार कंपनी 28- आनंद विहार 29- मानगो 30- संत कुटिया 31- मनीफीट 32- बागबेड़ा।
उक्त नंबर सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराया गया है.


jamshedpur-सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर ने कमेटी विस्तार किया।


jamshedpur-27 दिसंबर को साकची में निकलेगी अलौकिक शोभा यात्रा


jamshedpur-बीबी रविंदर कौर दोबारा सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनीं।


jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के वैवाहिक जीवन के 39वें वर्षगाँठ पर संगत ने दीं शुभकामनाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *