jamshedpur-प्रचारक हरविंदर ने सीजीपीसी को ज्ञापन सौंप रहत मर्यादा की गंभीरता से कराया अवगत,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
प्रकाशोत्सव की मर्यादा को ध्यान में रख सिरोपाओ और होर्डिंग पर गुरुओं की तस्वीरों लगाने पर हो मनाही: जमशेदपुरी
प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गुरुओं के सम्मान और रहत मर्यादा का हवाला देते हुए प्रकाशोत्सव पर सिरोपाओ पहनाने और होर्डिंग पर गुरुओं की तस्वीर पर मनाही लागू करने के लिए सीजीपीसी को एक ज्ञापन सौंपा है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
गुरुवार को जमशेदपुर के युवा सिख धर्म प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सीजीपीसी कार्यालय पहुँचकर प्रधान भगवान सिंह से मुलाक़ात कर उनको ज्ञापन सौंप रहत मर्यादा की गंभीरता से अवगत कराया।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सीजीपीसी को आग्रह किया है कि सिरोपाओ को अनुचित रूप से हर किसी को नहीं दिया जाना चाहिए इसलिए इस पर मनाही अत्यंत आवश्यक है साथ होर्डिंग और टेंट वगैरह में गुरुओं की काल्पनिक तस्वीर लगाने पर भी मनाही होनी चाहिए। जमशेदपुरी ने कहा चूँकि यह गुरु साहब के आगमन का दिवस है इसलिए उनसे बड़ा और सम्मानीय कोई नहीं हो सकता इसलिए किसी भी व्यक्ति विशेष को इस अवसर पर सम्मानित भी ना किया जाए।
हरविंदर जमशेदपुरी ने यह भी उल्लेख किया कि नगर कीर्तन के दौरान आतिशबाजी पर पूर्णतः पाबंदी लगायी जानी चाहिए क्योंकि इससे संगत की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण का भी नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें।