jamshedpur-नामदा बस्ती गुरुद्वारा में केक काटकर मनाया गया बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
नामदा बस्ती गुरुद्वारा में बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा धूमधाम से मनाया गया।
जमशेदपुर: शहर के नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा एवं सिख नौजवान सभा के सहयोग से अमर शहीद सिख जरनैल बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब आकर गुरु महाराज जी के आगे मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
आज गुरुद्वारा साहिब में सुबह श्री अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं द्वारा गुरबाणी शबद किर्तन गायन किया गया। उसके बाद विश्व के कल्याण और सिख समाज की चढ़दीकला के लिए अरदास की गयी। और प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने संगत का आभार व्यक्त किया। उसके उपरांत सभी संगत को लंगर हाल में आमंत्रित किया गया। जहाँ बाबा दीपसिंह जी के जन्म दिहाड़ा पर केक काटा गया। केक कटने के बाद संगत में गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
इस मौके पर विशेष रूप से कवरेज के लिए पहुंचे डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता ने गुरुद्वारा साहिब में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के उद्देश्य से स्थानीय संगत से मुलाकात की। और मौजूदा प्रधान सरदार दलजीत सिंह के कार्यशैली पर बात की। स्थानीय संगत का कहना है कि जब से सरदार दलजीत सिंह जी प्रधान बने हैं। धार्मिक, सामाजिक एवं विकास के कार्यों में तेजी आयी है। उन्होंने बताया कि सरदार दलजीत सिंह के अगुवाई वाली कमेटी कौम के बहुत से उपराले कर रही है। जैसे सिख बच्चों को अपनी माँ बोली पंजाबी से जोड़ने और गुरमुखी भाषा में पढ़ने और लिखने की कक्षाएं। सिख बच्चों में दस्तार बांधने के लिए रुचि पैदा करने और दस्तार बांधने की सिखलाई मुख्य हैं।

प्रधान सरदार दलजीत सिंह का क्या है विजन।
नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार दलजीत सिंह एक बड़े विजन के साथ गुरुद्वारा चला रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि वह खुद गुरुद्वारा साहिब में हेडग्रंथी की भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए वह कौम के प्रति हमेशा चिन्तन करते हैं।
बताते चलें कि आज नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब के इतिहास में अगर बाबा दीपसिंह जी का जन्म दिहाड़ा बड़े स्तर मनाया गया है तो उसमें प्रधान सरदार दलजीत सिंह जी का बड़ा योगदान रहा है। स्थानीय संगत का कहना है कि नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहिब में इस स्तर का प्रोग्राम कभी नहीं हुआ।
एक साक्षात्कार में प्रधान सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि उनका सपना है कि सिख युवाओं को “उड़ा और जुड़ा” से जोड़ कर रखने का है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह दो दिवसीय उच्च स्तरीय धार्मिक कैंप लगायेंगे जिसमें जमशेदपुर शहर के सिख बच्चों को आमंत्रित किया जाएगा।
और उनके रहने और खाने की व्यवस्था रहेगी। कैंप का उद्देश्य बच्चों में सिखी के लिए प्रचार और सिख इतिहास की जानकारी देकर जागरूक करना है।।
गुरुद्वारा साहिब में चल रहे कार्यों का श्रेय उन्होंने संगत और अपने सहयोगी पदाधिकारियों को देते हुए कहा कि हमारे कमेटी को सिख नौजवान सभा एवं स्त्री सत्संग सभा का भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने अपने कमेटी से पहले की कमेटी की भी तारीफ की और कहा कि उन बुजुर्गों से हमें जब भी आवाश्यकता होती है उनका भी सहयोग हमें मिलता है।
इस मौके पर नामदा बस्ती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
