jamshedpur-साक्ची गुरुद्वारा कमेटी के उम्मीदवार सरदार सुखविंदर सिंह राजू का बड़ा बयान।

jamshedpur

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सरदार सुखविंदर सिंह राजू का बड़ा बयान।

जमशेदपुर: शहर में साक्ची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान पद पर जैसे ही सरदार निशान सिंह के नाम की घोषणा हुई। जमशेदपुर के सिख समाज में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
जहाँ निशान सिंह के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। वहीं निशान सिंह के विरोधी गुट में चुनाव समिति के इस फैसले का विरोध होने लगा।

jamshedpur

वहीं साक्ची गुरुद्वारा कमेटी चुनाव के प्रबल दावेदार एवं मुख्य प्रत्याशियों में से एक सरदार सुखविंदर सिंह राजू ने चुनाव समिति की इस प्रक्रिया को असंवैधानिक बताया।
इस संबंध में सुखविंदर सिंह राजू ने सिख मीडिया को दूरभाष के माध्यम से बताया कि निशान सिंह को चुनाव समिति द्वारा साक्ची गुरुद्वारा साहिब का प्रधान घोषित करना निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह चुनाव संयोजक सतिंदर सिंह रोमी का 8 बजे फोन आया था। कि आज 10 बजे अकाली दल के ऑफिस में उम्मीदवारों की धार्मिक स्कूटनी होना है। आप आ जाईयेगा।

सुखविंदर सिंह राजू ने बताया कि जब वह वहाँ पहुंचे तो अकाली दल के आफिस में काफी लोगों की भीड़ थी। अतः उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं पार्क के पास खड़ी कर दी। और अकाली दल के सरदार सुखदेव सिंह खालसा जी से फोन पर संपर्क कर स्कूटनी के संबंध में जानकारी ली। तो अकाली दल के सरदार सुखदेव सिंह ने बताया कि स्कूटनी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। इसके पीछे के कारण के बारे में उन्होंने कहा कि उम्मीदवार निशान सिंह आये हैं। लेकिन हरविंदर सिंह मंटू ने स्कूटनी का विरोध कर दिया है। इसलिए आज स्कूटनी का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। आज आप घर चले जाएं। अगले कार्यक्रम के बारे में आपको सुचित कर दिया जाएगा।

ये समाचार आप
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर,मोशन ऐजुकेशन ऐकडमी,सिख विजडम
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

PLEASE READ THIS ALSO


jamshedpur-ज्योति मथारू ने धार्मिक और सामाजिक कार्यों में हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन.


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी विवाद में पदरी गुट बैकफुट पर। ट्रस्टी रंजीत सिंह ने लगाए संगीन आरोप।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु हरगोबिन्द साहिब जी का प्रकाश पर्व मनाया गया।


jamshedpur-सरकारी आयोजन के प्रयास में जुटे सरदार सोमू, मठारु के नेतृत्व में बने कमेटी.

PREVIOUS NEWS

जमशेदपुर: शहर के टुईलाडुंगरी स्थित कलगीधर सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में 31 म ई से 1 जून तक चलने वाले गुरमत ज्ञान समर कैंप का समापन समारोह 1 जून को सम्पूर्ण हुआ। जिसमें सैकड़ों बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजन कर्ता स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर ने बताया कि टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में गुरमुखी की कक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के अलावा अन्य क्षेत्रों के बच्चे भी इस कैंप में शामिल हुए।
इस कैंप में मानगो गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सरदार जसवंत सिंह ने बच्चों से सिख इतिहास और सिख धर्म से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई। और खेलकूद का अभ्यास करवाकर बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
कैंप में सोनारी गुरुद्वारा साहिब स्त्री सत्संग सभा की मेंबर बीबी सरजीत कौर भी एक्टिव थीं। और उन्होंने बच्चों को उनके जीवन में अपने से बड़े एवं छोटे उम्र के लोगों से किस प्रकार का व्यवहार करते हुए जीवन जीना है। और अपने धर्म और समाज के प्रति सम्मान के गुर सिखाये। और गुरमत से संबंधित सवाल जवाब किए।
इस बीच शहर की जानी मानी सिख स्कालर बीबी मनप्रीत कौर ने भी कैंप में शिरकत की और बच्चों से रुबरु होकर उन्हें सामाजिक और धार्मिक पक्ष से जागरूक किया।
सिख मिशनरी कालेज लुधियाना के प्रचारक सरदार भूपिंदर सिंह भी कैंप में पहुंचे और उपस्थित बच्चों को आगामी कुछ महीने बाद होने वाले सिख मिशनरी कालेज के प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया।
स्थानीय स्त्री सत्संग सभा की चेयरमैन बीबी बलविंदर कौर ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस कैंप का सारा खर्च स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जसबीर कौर ने किया। किसी से उन्होंने चंदा उगराई नहीं की। इसके पीछे के कारण को बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बीबी जसबीर कौर के बेटे मनींदर सिंह का देहांत हो गया था। और बीबी जसबीर कौर ने अपने उस दुख को कम करने के उद्देश्य से अपना सारा प्यार गुरमुखी क्लास के बच्चों को समर्पित करते हुए। कैंप का आयोजन किया और उन्ही बच्चों में अपने बेटे के बचपन को देखकर वाहेगुरु का शुकराना किया। और इस बीच बीबी जसबीर कौर क ई बार भावुक भी हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *