jamshedpur-बीबी दलबीर कौर बनीं टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान।

jamshedpur
sikh media jamshedpur
अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान नियुक्त कर दिया गया।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
जमशेदपुर: आज टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब से एक सुखद समाचार आने से स्थानीय सिख संगत में प्रसन्नता की लहर दौड़ गयी। बात दर असल टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज स्त्री सत्संग सभा की प्रधान पद के चुनाव की है। जिसमें दो उम्मीदवारों के बीच में चुनाव होना था। किन्तु एक उम्मीदवार ,बीबी सरबजीत कौर ने बिना चुनाव लड़े ही दूसरे उम्मीदवार बीबी दलबीर कौर के पक्ष में अपना समर्थन दे दिया। जिसके फलस्वरूप बीबी दलबीर कौर को अगले तीन साल के लिए सर्वसम्मति से टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान नियुक्त कर दिया गया।(नीचे पढें पूरी खबर)

नवनिर्वाचित प्रधान बीबी दलबीर कौर ने अपने संबोधन में मीडिया को कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसे वह पूरी जिम्मेदारी से निभायेगीं। इस अवसर पर उन्होंने स्त्री सत्संग सभा की समस्त महिलाओं का एवं टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह का धन्यवाद किया।
इस मौके पर कमेटी के सरदार जसवंत सिंह ने चुनावी प्रक्रिया पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्त्री सत्संग सभा का कार्यकाल अक्टूबर माह में समाप्त हो चुका था। इसलिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 11 नवंबर को एक नोटिस जारी किया गया था। जिसमें कहा गया था कि प्रधान पद के लिए उम्मीदवार 20 नवंबर तक अपना नाम कार्यालय में लिखा दें। इसपर प्रधान पद के लिए दो नाम आये। जिसमें पहला नाम गाढ़ाबासा निवासी बीबी दलबीर कौर एवं दूसरा नाम बीबी सरबजीत कौर ने का आया।

इस बीच एक उम्मीदवार बीबी सरबजीत कौर ने बीबी दलबीर कौर के पक्ष में अपना नाम वापस लेते हुए उन्होंने बीबी दलबीर कौर को लिखीत रुप में समर्थन दे दिया। ऐसे में अब सिर्फ एक नाम बीबी दलबीर कौर का बच गया। इस तरह उन्हें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान घोषित कर दिया गया।
इस बीच गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि आज का दिन हम सबके लिए भाग्यशाली है। कि आज स्त्री सत्संग सभा को एक कर्मठ एवं गुरु घर की सेवा करने वाली प्रधान नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि बीबी दलबीर कौर और उनका पूरा परिवार गुरु घर से जुड़ा हुआ है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है। बैलट पेपर से नहीं हुआ है। इसके लिए उन्होंने अन्य उम्मीदवार बीबी सरबजीत कौर को भी धन्यवाद किया जिन्होंने बीबी दलबीर कौर के पक्ष में समर्थन देकर कौमी एकता का मिसाल पेश किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में सैकड़ों की संख्या में स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं एवं अन्य संगत मौजूद थी।