jamshedpur-भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव पर नया गुरबाणी शबद किया रिलीज़।know more about it.

jamshedpur

जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई क्षेत्र के निवासी जाने माने सिख पंथ के किर्तनिये भाई गुरदीप सिंह निक्कू का बचपन से ही संगीत में रुचि रही है। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के गीतों की बजाय हमेशा गुरबाणी शबद किर्तन की ओर ही अपना ध्यान लगाया। इसके लिए वह अपने पिता सरदार हरभजन सिंह जी को श्रेय देते हैं। भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू के पिता जी गुरु घर में विश्वास रखते हैं और स्वयं एक निपुण किर्तनिये भी हैं।
उन्ही से प्रेरणा लेते हुए आज भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने गुरबाणी शबद किर्तन के क्षेत्र में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है।

वह जमशेदपुर के अलावा तख्त श्री पटना साहिब एवं देश के अन्य राज्यों के गुरुद्वारों में जाकर अपनी सेवाएं देते हैं।
जमशेदपुर की संगत का अपने प्रति सम्मान और प्यार को देखते हुए उन्होंने श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर अपना नया शबद किर्तन रिलीज़ किया।
इस मौके पर उन्होंने सिख मीडिया के सहयोगी चैनल डेली डोज़ न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि वह अपने नये शबद’गुरु रामदास राखौ शरणांई’ को रिलीज़ होने पर अति उत्साहित हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये शबद संगत को पसंद आएगा।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

आप इस शबद का वीडियो “भाई गुरदीप सिंह निक्कू” के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।

jamshedpur
jamshedpur

भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने बताया कि हमारे नये शबद किर्तन के रिलीज़ करने पर शहर के सिखों की सर्वोच्च संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सेन्ट्रल सिख नौजवान सभा एवं सेन्ट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गौरीशंकर रोड, सिख नौजवान सभा गौरीशंकर रोड, स्त्री सत्संग सभा गौरीशंकर रोड द्वारा प्रोत्साहित किया गया

इस अवसर पर अत्यंत भावुक होते हुए उन्होंने जमशेदपुर के जाने माने कविसर भाई जसबीर सिंह मत्तेवाल जी को भी याद किया और कहा कि भाई जसबीर सिंह मत्तेवाल जिनका पिछले कुछ समय पहले एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वह हमारे प्रेरणाश्रोत रहे हैं।

भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने भाई हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, के अलावा पंजाब के रागी जत्थों का भी धन्यवाद किया जिसमें मुख्य रूप से भाई रविंदर सिंह जी, भाई सुभदीप सिंह जी,भाई हरजीत सिंह जी, भाई गुरप्रीत सिंह जी अटारी, भाई जगदीप सिंह जी, भाई ओंकार सिंह जी, भाई प्रिंसिपल सिंह जी पटियाला वाले, साक्ची गुरुद्वारा साहिब के हेडग्रंथी भाई अमृतपाल सिंह जी मन्नण, रागी जत्था भाई संदीप सिंह जी जवद्दी,ने भी बहुत प्रोत्साहित किया।

jamshedpur
jamshedpur

भाई गुरदीप सिंह निक्कू ने अपने साथी भाई अवतार सिंह जी एवं तबला प्लेयर भाई अजीत सिंह जी का भी धन्यवाद किया।नये शबद किर्तन के पोस्टर जारी करने के मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू एवं चंचल भाटिया मौजूद रहे।

jamshedpur


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.


jamshedpur-लाठीचार्ज का सर्वे रिपोर्ट।


jamshedpur-गुरदयाल सिंह ने दी चेतावनी।सोनारी गुरुद्वारा साहिब में फिर बिगड़ सकता है माहौल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *