jamshedpur-क्या कहते हैं जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वोटर।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose your Own Opinion Point
ना काहू से दोस्ती, ना काहू से बैर
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में डेली डोज़ न्यूज़ द्वारा वहाँ के वोटरों के बीच चुनाव को लेकर एक सर्वे किया जा रहा है। जिसमें आम जनता से उनकी राय जानने की कोशिश की जा रही है।
आज पहले दिन जमशेदपुर पूर्वी के वोटर गुरदीप सिंह से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ सवाल पुछे गये। और उनकी राय जानने का प्रयास किया गया।
सबसे पहले उनसे जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से श्रीमती पूर्णिमा दास जी को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने पर पुछा गया,जोकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी की बहू हैं। उनको पार्टी ने जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से टिकट दिया है।
इसपर उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी परिवार वाद का विरोध करते हैं। और दूसरी तरफ भाजपा अपने कर्मठ और पुराने सिपाहियों को जो दिनरात पार्टी के लिए कार्य करते रहे।उनको दरकिनार करते हुए अपने ही परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री के बहू को टिकट देकर यह साबित कर दिया कि भाजपा दोहरीकरण की राजनीति करती है। या फिर भाजपा के प्रधानमंत्री के विचारों से सहमत नहीं है।

आप खुद देखें प्रधानमंत्री मोदी ने हाल मे अपने वाराणसी दौरे के दौरान कहा कि ‘परिवारवादी राजनीति’ देश के लिये ‘बहुत बड़ा खतरा’ है
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘परिवारवादी राजनीति’ को देश के सामने खड़ा ‘बहुत बड़ा खतरा’ करार देते हुए रविवार को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे दलों के लिये विकास न तो पहले प्राथमिकता में था और ना ही भविष्य में कभी होगा।मोदी ने यह भी कहा कि परिवारवादी लोग कभी युवाओं को मौका देने में विश्वास नहीं करते, इसलिए वह देश के एक लाख ऐसे नौजवानों को राजनीति में लाएंगे जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
ऐसे में आप खुद समझ सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में कितना फर्क है।
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में बहुत से ऐसे कार्यकर्ता हैं जो कि जनता के बीच में रहकर पार्टी के लिए काम करते हैं। और उनको पार्टी से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन पार्टी ने उनकी परवाह न करते हुए। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की टिकट अपने ही परिवार को सौंप दी।

मोदी ने कहा कि आज भारत के सामने परिवारवादी राजनीति का बहुत बड़ा खतरा है और यह परिवारवादी सबसे ज्यादा नुकसान देश के युवाओं का करते हैं।गुरदीप सिंह ने कहा झारखंड की राजनीति में प्रधानमंत्री मोदी की इन बातों को शायद महत्व नहीं दिया गया। और भाजपा ने अपनी ही पार्टी में एक प्रकार का कलह पैदा करने का काम कर दिया
यदि आप भी अपनी राय जमशेदपुर पूर्वी के आम जनता से साझा करना चाहते हैं तो 8229047688 पर संपर्क करके अपनी राय हमारे वेबपोर्टल पर प्रकाशित करवा सकते हैं।