jamshedpur-किसी सिख को टिकट न दिए जाने पर भगवान सिंह ने उठाए सवाल,know more about it.
1 min read
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS
जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम में बड़ी संख्या में सिख वोट होने के बावजूद किसी भी सिख नेता को किसी भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने या टिकट के लिए किसी सिख नेता की चर्चा भी न किये जाने पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवन सिंह ने कड़े शब्दों में सवाल उठाये हैं।

सोमवार को भगवान सिंह ने चुनावों में दौरान सिखों को नजरअंदाज और उन्हें चुनावी टिकट न दिए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए बयान जारी कहा कि स्थानीय सिखों की अनदेखी करना गंभीर मुद्दा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सिख केवल लंगर लगाने और सिर्फ सेवा करने वाली ही कौम नहीं है बल्कि बल्कि वे राजनीतिक रूप से भी सक्रिय और सक्षम हैं।
भगवान सिंह ने कहा, सिख नेताओं को पिछले लोकसभा चुनावों में भी नजरअंदाज किया गया था लेकिन राजनीतिक पार्टियों को हर बार सिखों को वैकल्पिक मान लेने की भूल नहीं की जानी चाहिए। भगवान सिंह ने कड़े शब्दों में कहा, यह एक गंभीर मुद्दा है और वे इसे यूँ ही नहीं छोड़ सकते और इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी आवश्यक हो गयी है।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
सीजीपीसी के अन्य सदस्यों ने भी इस विषय पर अपनी चिंता व्यक्त की है और मांग की है कि राजनीतिक दल समुदाय की जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखें। किसी सिख को टिकट न मिलने से, न केवल सिखों का मनोबल प्रभावित होगा, बल्कि इससे समरसता भी भंग हो सकती है। इस मामले पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
सम्बंधित खबरें
