jamshedpur-श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र हास्पिटल में जल्द होगाओपीडी शुरू।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र हास्पिटल जल्द होगा ओपीडी शुरू।
जमशेदपुर की धार्मिक एवं सामाजिक सिख संस्था सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संचालित किये जाने वाले बहुप्रतीक्षित अस्पताल श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र का उद्घाटन जल्द ही होगा-सरदार भगवान सिंह
ये समाचार आप गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तार कंपनी, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट, सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर, जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एशोसिएशन, सिख विजडम, मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
इस संबंध में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने एक साक्षात्कार के दौरान डेली डोज़ न्यूज़ चैनल को बताया कि हास्पिटल के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। आशा करते हैं कि इसी माह में मरीजों के लिए ओपीडी की शुरुआत कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ओपीडी सप्ताह के प्रत्येक दिन खुला रहा रहेगा।
जिसमें अलग अलग दिनों में शहर के मशहूर डाक्टर मरीजों को देखेंगे। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. हरप्रीत सिंह यूरोलॉजिस्ट, डॉ, पी. के. साहू चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉ, हरबींदर सिंह डेंटिस्ट, डॉ, अमरजीत सिंह होमियोपैथिक, डॉ, रजींदर सिंह फिजीशियन, आदि मरीजों को देखेंगे।जिसकी फीस नि:शुल्क रहेगी।
डेली डोज़ न्यूज़ चैनल द्वारा पुछे गये एक सवाल के जवाब में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख सरदार भगवान सिंह ने कहा कि निकट भविष्य में बाहर से आये हुए मरीजों के रहने के लिए बहुत जल्द कमरों का निर्माण भी स्थानीय संगत के सहयोग से संस्था द्वारा कराया जाएगा।

इस बीच सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हाल ही में एक प्रस्ताव पास किया था जिसमें कहा गया था कि बुजुर्गों के मृत्यु पर अंतिम अरदास कार्यक्रम के लंगर में आये सगे संबंधियों को मंहगे पकवान के जगह सादा भोजन सिर्फ दाल फुल्का ही परोसा जाए। जिसका समर्थन जमशेदपुर की सभी कमेटियों ने किया। सरदार शेलेन्द्र सिंह ने संगत से अपील करते हुए कहा कि यदि मृतकों के परिवार वाले चाहें तो बचे हुए पैसों से श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र हास्पिटल में अपने बुजुर्गों की याद में कमरों का निर्माण करवा दें। ताकि उनके बुजुर्ग उनके दिलों मे सदा जीवित रहें।
इसके पीछे तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि लोग अंतिम अरदास कार्यक्रम में मंहगे पकवान खाकर कुछ समय बाद भूल जाएंगे। किन्तु बुजुर्गों के नाम से निर्मित हुए कमरे यादगार के रुप में सदा के लिए बने रहेंगे।
सम्बंधित खबरें
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੋਰੀਸੰਕਰ ਰੋਡ ਗੁਰੂਦੁਆਰਾ ਇਸਤਰੀ ਸਤਸੰਗ ਸਭਾ ਪ੍ਧਾਨ ਬੀਬੀ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੋਰ ਜੀ ਟਿੰਪੀ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਮਾਨਗੋ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਟਿਨਪਲੇਟ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਤਾਰ ਕੰਪਨੀ,ਸੈੰਟਰਲ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਜਮਸੈਦਪੁਰ,ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ,ਮੋਸਨ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਅਕੈਡਮੀ ਜਮਸੇਦਪੂਰ,ਅਤੇ ਜਮਸੇਦਪੂਰ ਟਰਕ ਐੰਡ ਟਰੇਲਰ ਏਸੋਸਿਏਸ਼ਨ, ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।