jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर फिल्म दिखाई गयी।know more about it.

jamshedpur

बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर फिल्म दिखाई गयी।

जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चार साहिबजादों और माता गुजर कौर और अनेकों सिख योद्धाओं की शहीदी को समर्पित संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर मूवी दिखाई। ताकि संगत को खासकर युवाओं को अपने सिख इतिहास से जोड़ सकें।

जैसा कि सभी जानते हैं कि सिख पंथ का इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ है। और सिखों के लिए 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शोक का सप्ताह माना जाता है। इसी एक सप्ताह में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुरे परिवार की शहादत हुई थी।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा परिसर में बाबा बंदा सिंह बहादुर मूवी शुरू करने से पहले गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की गयी। उन्होंने बताया कि मूवी देखने के लिए लगभग 300 की संख्या में संगत मौजूद थी।
कार्यक्रम के अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

इसे भी पढ़ें।


GPCS NEWS-गुरु नानक देव जी के जोती जोत दिवस को समर्पित अस्सू महीने की संग्रांद पर कीर्तन दरबार का आयोजन.


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा की संगत द्वारा 51000 रुपया भेंट किए गए।


jamshedpur-पंजाब बाढ़ पीड़ितों को देने के लिए तार कंपनी गुरुद्वारा की साध संगत द्वारा 75000 रुपया भेंट किया.


Good News-“सेवा का सफर: जमशेदपुर से एक नई रोशनी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *