jamshedpur-बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर फिल्म दिखाई गयी।know more about it.
1 min readjamshedpur
SIKH MEDIA
DAILY DOSE NEWS
बिरसानगर गुरुद्वारा साहिब में संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर फिल्म दिखाई गयी।
जमशेदपुर: शहर के बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने चार साहिबजादों और माता गुजर कौर और अनेकों सिख योद्धाओं की शहीदी को समर्पित संगत को बाबा बंदा सिंह बहादुर मूवी दिखाई। ताकि संगत को खासकर युवाओं को अपने सिख इतिहास से जोड़ सकें।
जैसा कि सभी जानते हैं कि सिख पंथ का इतिहास कुर्बानियों से भरा हुआ है। और सिखों के लिए 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शोक का सप्ताह माना जाता है। इसी एक सप्ताह में दशमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुरे परिवार की शहादत हुई थी।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बिरसानगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार परमजीत सिंह रोशन ने संवाददाता को बताया कि गुरुद्वारा परिसर में बाबा बंदा सिंह बहादुर मूवी शुरू करने से पहले गुरु महाराज जी के चरणों में अरदास की गयी। उन्होंने बताया कि मूवी देखने के लिए लगभग 300 की संख्या में संगत मौजूद थी।
कार्यक्रम के अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वरताया गया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।
ये समाचार आप
*देशी डिलाइट
*जेमको गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर ओनर एशोसिएशन
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें।