Loading ...

jamshedpur-27 दिसंबर को साकची में निकलेगी अलौकिक शोभा यात्रा

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

jamshedpur

sikh media jamshedpur

साकची गुरुद्वारा में गुरु गोबिंद सिंह जी के 360वें प्रकाशोत्सव की भव्य तैयारियाँ शुरू: निशान सिंह

ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स रिफ्यूजी कालोनी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

jamshedpur
jamshedpur

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची ने दसवें गुरु, दसमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 360वें प्रकाशोत्सव को समर्पित भव्य कार्यक्रमों की रूपरेखा घोषित कर दी है। सोमवार को गुरुद्वारा प्रधान सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में हुई कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव पर साकची के निर्धारित मार्ग से शोभायात्रा निकाली जाएगी।
प्रधान निशान सिंह ने बताया कि प्रकाशोत्सव से पहले 23 से 25 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त 25 दिसंबर को अखंड पाठ आरंभ होंगे जिनकी समाप्ति प्रकाशपर्व के दिन 27 दिसंबर को की जाएगी। उसी दिन गुरुद्वारा परिसर में कीर्तन दरबार भी सजेगा जहाँ संगत गुरु महाराज की बाणी का रसपान करेगी।

परमजीत सिंह काले ने बताया कि शोभायात्रा साकची गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर कालीमाटी रोड, बसंत टॉकीज गोलचक्कर, साकची गोलचक्कर, काशीडीह मोड़ गोलचक्कर होते हुए आर डी टाटा गोलचक्कर से पुनः साकची गुरुद्वारा लौटेगी। इस शोभायात्रा में जुगो जुगो अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी भी संगत के दर्शन हेतु भ्रमण करेगी।
शोभायात्रा में स्त्री सत्संग सभा, सुखमणि साहिब जत्था की बीबियाँ, नौजवान सभा और गुरु रूप साध संगत विशेष रूप से अगुवाई करेंगी। जिसमे गुरु नानक उच्च और मध्य विद्यालय तथा मॉर्डन इंग्लिश स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे। हरजीत सिंह मोनू ने संगत से अपील की कि प्रकाशोत्सव की पावन बेला पर गुरु चरणों में अरदास बेनती में शामिल होकर शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा, यह अवसर अलौकिक है, हर घर में प्रकाश बरसेगा बस संगत पूरे प्रेम और श्रद्धा से हाजिरी लगाए।

सुखविंदर सिंह निक्कू ने बताया कि प्रकाशोत्सव के पावन मौके पर गुरु का अटूट लंगर संगत को समर्पित भाव से वितरित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को लंगर और कड़ाह प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य सभी को प्राप्त हो सके।
बैठक में प्रधान सरदार निशान सिंह, ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, परमजीत सिंह काले, जगमिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, सतबीर सिंह गोल्डू, हरजीत सिंह मोनू, अजायब सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, बलबीर सिंह, श्याम सिंह, बलबीर सिंह धंजल, सुखदेव सिंह, दलजीत सिंह, जसपाल सिंह जस्से, मनोहर सिंह मित्ये, राजिंदर सिंह, बलदेव सिंह बब्बू और जयमल सिंह उपस्थित रहे।
अंत में प्रधान निशान सिंह ने क्षेत्र की समस्त सिख संगत एवं श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गुरु महाराज के प्रकाशोत्सव पर शोभायात्रा और कीर्तन दरबार में हाजिरी भरकर गुरु घर की खुशियाँ और आशीर्वाद प्राप्त करें।


jamshedpur-27 दिसंबर को साकची में निकलेगी अलौकिक शोभा यात्रा


jamshedpur-बीबी रविंदर कौर दोबारा सेन्ट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बनीं।


jamshedpur-सीजीपीसी चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के वैवाहिक जीवन के 39वें वर्षगाँठ पर संगत ने दीं शुभकामनाएँ।


jamshedpur-तार कंपनी गुरुद्वारा द्वारा प्रधान भगवान सिंह एवं अन्य को सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *