jamshedpur-आरोपी पार्षद का साथियों संग सरेंडर, हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे में किया प्रायश्चित, मांगी माफी – know more about it.

jamshedpur

2 मार्च को ऋषिकेश के सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, विवाद के बाद बुलेट शोरूम मालिक के साथ मारपीट हुई थी

ऋषिकेश: दो दिन पूर्व सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पार्षद आज अपने दो साथियों के साथ गुरू के दरबार पहुंचे. दरबार में शीश नवाते हुए अपनी की गई गलती की माफी मांग ली है. आरोपी पार्षद ने अपने दोनों साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है.

आपको बता दें 2 मार्च को सर्वहारा नगर स्थित एक बुलेट के शो रूम में स्थानीय पार्षद वीरपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. जहां शो रूम के मालिक के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया था गुस्साए लोगों ने शो रूम के मालिक सहित कई लोगों पर हमला कर दिया था. शो रूम में तोड़फोड़ कर दी थी.

आज मंगलवार सुबह पार्षद वीरपाल अपने दो साथियों कैलाश और सूरज के साथ ऋषिकेश के श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. उन्होंने अपनी गलती का प्रायश्चित करते हुए गुरू के दरबार में शीश नवाकर पूरे सिख समाज से माफी मांग ली है. इसके बाद खुद को पुलिस को सरेंडर कर दिया है.

Courtesy Social Media


National-मनजिंदर सिंह सिरसा पर फायरिंग?


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में आधुनिक बेड की सेवा भेंट की।


jamshedpur-समाजसेवी राजन गुप्ता ने श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र में भारी संख्या में मेडिसिन सौंपी.


jadugora-आस्था का केंद्र बनता जा रहा है श्री पंच मुखी हनुमान जी का मंदिर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *