jamshedpur-सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने निशान सिंह को दी बधाई।know more about it.
1 min read
jamshedpur
SIKH MEDIA
सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने निशान सिंह को दी बधाई।
जमशेदपुर: सरजामदा स्थित गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने साक्ची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार निशान सिंह को ग्रंथी एवं रागी सिंह के लिए बनाए गए 3 BHK फ्लैट और गुरुद्वारा साहिब में अनेक विकास के कार्य करने के लिए बधाई प्रेषित की।
https://www.instagram.com/fashion_at_a_glancee?igsh=YmxyNGF1cXJhN3Js

ये समाचार आप
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिरसानगर
*गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर जी टिम्पी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिन प्लेट
*गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती
*सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर
*सिख विजडम
*मोशन ऐजूकेशन जमशेदपुर
*दुपट्टा सागर बिस्टुपुर
*देशी डिलाईट्स
के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरदार निशान सिंह गुरु महाराज के प्रति समर्पित भाव से बिना किसी निजी स्वार्थ के गुरु घर के विकास के लिए काम कर रहे हैं। जोकि सराहनीय कदम है।
प्रधान सरदार रविंदर सिंह ने कहा कि सरदार निशान सिंह ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान गुरुद्वारा साहिब में विकास के कई कार्य किए।ग्रंथी एवं रागी सिंह के लिए खास तौर पर फ्लैट का निर्माण कर उन्हें सौगात देना उनके दूरदर्शी व्यक्तित्व को साबित करता है। उनके द्वारा किये गए इस महान कार्य की प्रशंसा जमशेदपुर की संगत कर रही है। सरजामदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के समस्त पदाधिकारियों की ओर से उन्हें साधूवाद देते हैं।
Please Read This