jamshedpur- बीर खालसा सेवा दल द्वारा गरीब बच्ची के शादी में 5100/- की मदद की गयी।know more about it.
1 min readjamshedpur
daily dose news
बीर खालसा सेवा दल द्वारा गरीब बच्ची के शादी में 5100/- की मदद की गयी।
जमशेदपुर एक सिख बाहुल्य शहर है। इस शहर में सिखों की आबादी लगभग दो लाख के करीब है। जिसमें हर वर्ग के सिख परिवार आपसी भाईचारा के साथ पिछले 80-90 सालों से रहते आ रहे हैं।इनमें कई सिख पिछड़े एवं गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
ऐसे ही एक अति पिछड़ा और गरीब जरुरतमंद परिवार जोकि बारीडीह क्षेत्र में रहता है। जिनके बच्ची की शादी थी। उन्होंने सिखों के स्थानीय संस्थान सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं बीर खालसा सेवा दल के प्रधान सरदार हर बीर सिंह पप्पू से संपर्क कर मदद की गुहार लगायी।
उक्त संस्थान के दोनों प्रधान ने बच्ची की शादी के लिए तत्काल प्रभाव से मदद करते हुए सीजीपीसी द्वारा शादी में खाने पीने के लिए पुरा राशन एवं बीर खालसा सेवा दल की ओर से 5100/- रुपये नगदी राशि मुहैया करवाने काम किया।
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।
बीर खालसा सेवा दल के प्रधान सरदार हर बीर सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता के उस जरुरत मंद परिवार के नाम की जानकारी मांगी परंतु उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है।बीर खालसा सेवा दल ने यह सेवा गुरु द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुए की है बच्ची का या उसके परिजनों का नाम उजागर करना उचित नहीं है।