September 9, 2024

jamshedpur- बीर खालसा सेवा दल द्वारा गरीब बच्ची के शादी में 5100/- की मदद की गयी।know more about it.

1 min read
Spread the love

jamshedpur

daily dose news

बीर खालसा सेवा दल द्वारा गरीब बच्ची के शादी में 5100/- की मदद की गयी।

जमशेदपुर एक सिख बाहुल्य शहर है। इस शहर में सिखों की आबादी लगभग दो लाख के करीब है। जिसमें हर वर्ग के सिख परिवार आपसी भाईचारा के साथ पिछले 80-90 सालों से रहते आ रहे हैं।इनमें कई सिख पिछड़े एवं गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं।

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।


ऐसे ही एक अति पिछड़ा और गरीब जरुरतमंद परिवार जोकि बारीडीह क्षेत्र में रहता है। जिनके बच्ची की शादी थी। उन्होंने सिखों के स्थानीय संस्थान सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह एवं बीर खालसा सेवा दल के प्रधान सरदार हर बीर सिंह पप्पू से संपर्क कर मदद की गुहार लगायी।

jamshedpur


उक्त संस्थान के दोनों प्रधान ने बच्ची की शादी के लिए तत्काल प्रभाव से मदद करते हुए सीजीपीसी द्वारा शादी में खाने पीने के लिए पुरा राशन एवं बीर खालसा सेवा दल की ओर से 5100/- रुपये नगदी राशि मुहैया करवाने काम किया।

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

jamshedpur


बीर खालसा सेवा दल के प्रधान सरदार हर बीर सिंह ने डेली डोज़ न्यूज़ चैनल के संवाददाता के उस जरुरत मंद परिवार के नाम की जानकारी मांगी परंतु उन्होंने कहा कि यह उचित नहीं है।बीर खालसा सेवा दल ने यह सेवा गुरु द्वारा बताये गये मार्ग पर चलते हुए की है बच्ची का या उसके परिजनों का नाम उजागर करना उचित नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *