Indian railway-भारतीय रेल के इस ट्रेन में फ्री में कर सकते हैं सफर।know more about it.
1 min readindian railway
DAILY DOSE NEWS
भारत मे ट्रेन से यात्रा करने के लिए वैध टिकट का होना जरूरी है। लेकिन भारत मे एक ऐसी भी ट्रेन है। जिसमें यात्रा करने के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं होती है। जी हाँ, ये ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश के सीमा पर नंगल से भाखड़ा बांध तक चलती है। जिसका नाम है। “भाखड़ा नंगल ट्रेन।
भाखड़ा नंगल ट्रेन की शुरुआत लगभग 75 वर्षों से हो रहा है। इस ट्रेन की खास बात ये है कि इसका मालिकाना हक इंडियन रेलवे के पास नहीं है। बल्कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के पास है।
दर असल यह ट्रेन डैम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए थी। पर आम आदमी भी इसमें मुफ्त मे सफर कर सकते हैं।
भाखड़ा नंगल बांध जो कि दुनिया के सबसे ऊंचे सीधे बांधों मे से एक है। पर्यटकों को दूर दूर से आकर्षित करता है। 1948 मे शुरू की गई यह ट्रेन सेवा उस समय नंगल से भाखड़ा बांध तक जाने का एकमात्र साधन थी।