Haryana-राम रहीम बार-बार पैरोल पर क्यों आ जाता है जेल से बाहर? know more about it.
1 min readHaryana
राम रहीम बार-बार पैरोल पर क्यों आ जाता है जेल से बाहर? हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने दिया जवाब
राम रहीम हत्या और बलात्कार के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. चार साल में कुल 180 दिन के करीब पैरोल और फरलो राम रहीम को दी जा चुकी है. इसको लेकर हरियाणा सरकार की लगातार आलोचना भी होती रहती है. अब इस पर हरियाणा सरकार की प्रतिक्रिया आई है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक अहम बयान दिया है. राम रहीम को बार बार पैरोल और फरलो दिए जाने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार से सवाल पूछा था. इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसी कैदी का कैसा व्यवहार है, इसी आधार पर पेरोल दी जाती है. खट्टर ने राम रहीम का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि सबको पैरोल और फरलो का अधिकार है.
Content Source By,tv9bharatvarsh
खट्टर ने कहा कि और लोगों को भी पैरोल और फरलो की सुविधा का लाभ दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ओपेन जेल बनाने की भी बात की. कहा कि हम अब जेलों में ओपन जेल भी बनाने जा रहे है. मुख्यमंत्री के मुताबिक जिस कैदी का अच्छा आचरण है, उसको ओपन जेल में रखा जाएगा. मुख्यमंत्री का यह बयान जेल और कैदी सुधार की दिशा में अहम माना जा रहा है.
एसजीपीसी ने पूछा था सवाल
दरअसल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की एक याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही थी. एसजीपीसी ने हरियाणा सरकार से जानकारी मांगी थी कि जिस तरह से गुरमीत राम रहीम को पैरोल और फरलो की छुट्टी दी जा रही है, दूसरे कैदियों और बंदियों को भी क्या ये सुविधा दी जा रही? इसी पर हरियाणा की सरकार ने कोर्ट में ये बयान दिया है.
Haryana-2022 और 2023 में 184 दिन जेल से बाहर
पिछले महीने 20 नवंबर को हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 21 दिन की फरलो दे दी. 21 दिन के फरलो के बाद इस साल 91 दिन राम रहीम को जेल से बाहर रहने की इजाजत कुल मिलाकर मिल गई. 2022 में भी 91 दिन की की फरलो और पैरोल राम रहीम को दी जा चुकी है. 2017 के अगस्त महीने में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई थी.
Who is Baba Ram Rahim?
डेरासच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम साध्वियों से दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए। 21 साल पुराने केस में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया। 15 मिनट बाद ही पंजाब-हरियाणा सहित 6 राज्यों में डेरा अनुयायी हिंसक हो आए। सबसे ज्यादा नुकसान पंचकूला में हुआ। शहर में जमे डेढ़ लाख डेरा समर्थक 3 घंटे तक पंचकूला की सड़कों पर उत्पात मचाते रहे। इस दौरान पंचकूला में 28 और सिरसा में 4 जाने गईं। ढाई सौ से ज्यादा घायल। हिंसा से नाराज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरे की संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई को कहा। डेरे की संपत्तियों की लिस्ट मांगी। इससे पहले सीबीआई कोर्ट में सुनवाई के समय राम रहीम जज के सामने हाथ जोड़े खड़ा रहा। जज जगदीप सिंह ने जब उसे दोषी ठहराया तो वह रो पड़ा। बाद में उसे हेलीकॉप्टर से रोहतक ले जाया गया।(content source by,social media)