punjab desk-श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी,know more about it.
1 min readpunjab desk
श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव से पहले भारत सरकार ने गुरु नानक नामलेवा संगत को बड़ा तोहफा दिया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान स्थित श्री गुरु नानक देव जी की चरण स्पर्श भूमि ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए बनाए गए श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर टर्मिनल पर मात्र 50 रुपए का टिकट लेकर जाने की सुविधा प्रदान की है। इस ऐतिहासिक फैसले से संगत में भारी खुशी की लहर है।
इस संबंध में लैंड पोर्ट अथॉरिटी के महाप्रबंधक टिक्का राम शर्मा ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर टर्मिनल को सभी तीर्थयात्रियों के लिए केवल 50 रुपए के मामूली टिकट पर दर्शन के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब श्रद्धालु 50 रुपए का टिकट शुल्क देकर इस टर्मिनल से ऐतिहासिक गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकते हैं। अब पहले की तरह पासपोर्ट और वीजा की जरूरत नहीं होगी और तीर्थयात्री सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक टर्मिनल से सिर्फ 50 रुपए शुल्क चुकाकर दर्शन कर सकेंगे।
source :punjab keshri
Read This Also