childrens day-गुरु नानक मध्य विद्यालय साकची में बाल मेला की धूम,know more about it.
1 min readchildrens day
Daily Dose News 24/7,17/11/2023
साकची स्थित गुरु नानक मध्य विद्यालय में शुक्रवार को बाल मेला का आयोजन धूमधाम से किया गया जहाँ स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपना हुनर दिखाते हुए एक से बढ़कर एक कार्यकलापों का प्रदर्शन किया।
इस मौके पर कई व्यंजन के स्टॉल तथा गेम के स्टाल लगाए गए थे जिसमे बच्चों जमकर मौजमस्ती की। जिले की अंचल शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तेजिंदर कौर तथा जिला शिक्षा विभाग की क्लस्टर संसाधन अधिकारी (सीआरपी) राखी जायसवाल ने बाल मेला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों की हौसला आफजाई की।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के पदाधिकारी जिसमें मुख्य रूप से ट्रस्टी सतनाम सिंह सिद्धू, वरीय उपाध्यक्ष सतनाम सिंह घुम्मन, महासचिव परमजीत सिंह काले, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह गांधी, उच्च विद्यालय के सचिव सुखविंदर सिंह निक्कू, त्रिलोचन सिंह तोची, मनोहर सिंह मित्ते, बलबीर सिंह और जसपाल सिंह जस्से भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। बाल मेला को अति सफल बनाने में गुरु नानक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष सिंह सहित अन्य तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय योगदान रहा।