jamshedpur-सिख समाज के युवाओं द्वारा आयोजित सिंह बॉयज क्लब टुईलाडूंगरी के गणेश पूजा पंडाल का हुवा उद्घाटन।know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सिख समाज के युवाओं द्वारा आयोजित सिंह बॉयज क्लब टुईलाडूंगरी के गणेश पूजा पंडाल का हुवा उद्घाटन।
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और अमरप्रीत सिंह काले, चंदन यादव ने किया संयुक्त रूप से उद्घाटन।
सिंह बॉयज क्लब टुईलाडूंगरी द्वारा निर्मित गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, अमरप्रीत सिंह काले और चंदन यादव ने संयुक्त रूप से किया, सिख युवा द्वारा आयोजित यह पूजा अपने आप में क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुवा है,
सामाजिक सोच और सामाजिक सरोकार रखने वाले यूवाओ ने इस पूजा का आयोजन किया है, दिनेश कुमार, अमरप्रीत सिंह काले और चंदन यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी और भविष्य में किसी प्रकार की आवश्कता पर हमेशा साथ देने की बात कही, विशेष रूप से सपना यादव भी उपस्थित थी
पूजा के आयोजन में साहिल सिंह, सुखदेव सिंह, रंजीत गुप्ता और काफी संख्या में युवा साथीगण उपस्थित थे।