October 9, 2024

new delhi-दिल्ली से उत्तराखंड तक हिली धरती, नेपाल में केंद्र,Earthquake Today:know more about it.

1 min read
Spread the love

new delhi

HIGHLIGHT

  • आज दोपहर देश के कई हिस्सों में आया भूकंप
  • नेपाल था भूकंप का केंद्र, तीव्रता 6.2 रही
  • दिल्ली-नोएडा के ऑफिसों से बाहर भागे लोग

 आज दोपहर में 2.50 बजे का वक्त था। ऑफिस में लोग काम कर रहे थे। सड़कों पर चहल-पहल थी। अचानक एनसीआर में कुर्सी पर बैठे लोगों के पैर कांपने लगे। एक सेंकेड में समझ में आ गया कि यह तो भूकंप है। ऑफिस से लोग भागने लगे। आलम यह था कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी बैठक छोड़कर बाहर आ गए। निर्माण भवन में हड़कंप मच गया। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया था। खौफनाक यह था कि एक बड़े झटके के बाद कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। लोग डर गए। राजधानी दिल्ली, नोएडा, हरियाणा के गुड़गांव और आसपास के इलाकों में आज दोपहर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लखनऊ, उत्तराखंड और नेपाल में भी भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि 2.51 बजे दोपहर में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।

भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। अभी वहां से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड के देहरादून में भी झटके महसूस किए गए।

content source by: NBT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *