September 8, 2024

CGPC News- सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रयास से स्वर्गीय कमलजीत सिंह के परिवार को मिला मुआवजा।know more about

1 min read
Spread the love

CGPC News

daily dose news

सीजीपीसी के हस्तक्षेप के बाद स्वर्गीय कमलजीत सिंह की पत्नी सरबजीत कौर को 15 लाख 62934 एवं माता सतवंत कौर को 5 लाख 20978 मुआवजा प्राप्त हुआ

जमशेदपुर I गत दिनांक को कुवैत में कोयला दुगरी निवासी स्व कमलजीत सिंह की एक दुर्घटना में हुई मौत के बाद कंपनी के प्रबंधन द्वारा कुवैत से मुआवजा की रकम 20 लाख 8 3912 रुपए जिला प्रशासन को भेज दिए गए थे परंतु परिवार में आपसी सहमति नहीं होने के कारण कई महीनो से यह पैसे जिला प्रशासन के पास पड़े हुए थे

ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।

आखिरकार सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने हस्तक्षेप कर परिवार के संबंधित सदस्यों को सेंट्रल कमेटी के कार्यालय में बैठक कर परिवार के सदस्यों में आपसी सहमति बनाई और यह निर्णय लिया गया कि जो भी पैसे मुआवजा के प्राप्त हुए हैं उसमें उनकी धर्मपत्नी सरबजीत कौर एवं नाबालिक पुत्र हरप्रीत कौर एवं पुत्री हर्षदीप कौर के तीन हिस्से धर्मपत्नी सरबजीत कौर को दिए जाएं एवं एक हिस्सा माता सतवंत कौर को दिया जाए

CGPC News

सेंट्रल गुरुद्वारा में परिवार में सहमति होने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल से मिलकर सीजीपीसी ने लिखित रूप से इन पैसों को चार हिस्सों में बांटने का अनुरोध किया जिस पर उपायुक्त द्वारा अपनी सहमति प्रदान करते हुए एडीसी रोहित सिंनहा को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया उपायुक्त के आदेश के आलोक में अपर उपायुक्त रोहित सिंनहा द्वारा सीजीपीसी पदाधिकारी प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों के सामने स्वर्गीय कमलजीत सिंह की धर्मपत्नी एवं दो नाबालिक बच्चों को 15 लाख 62934 रुपए एवं माता सतवंत कौर को 5 लाख 20978 रुपए उनके अकाउंट में भेज दिए

CGPC News

इस प्रकरण में उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एडीसी रोहित सिंनहा द्वारा किए गए सहयोग के लिए सिख समुदाय की ओर से सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके प्रति आभार प्रकट किया है इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह सीनियर मीत प्रधान चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरुचरण सिंह बिल्ला कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह मुख सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर गुरदीप सिंह पपी सुखदेव सिंह बिट्टू हरविंदर सिंह गुल्लू आदि कई लोग उपस्थित थे

ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।

CGPC News

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *