parkash parv-सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की बैठक संपन्न,learn more about the meeting.
1 min readparkash parv
समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों एवं कोल्हान क्षेत्र में सिख परिवारों की जनगणना में हर प्रकार का सहयोग-central sikh istri satsang sabha,jamshedpur
जमशेदपुर/03/11/23/ सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की एक बैठक प्रधान रविंदर कौर की अध्यक्षता में सीजीपीसी कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर बिस्टुपुर गुरुद्वारा से दिन के 11:00 बजे निकलने वाले भव्य नगर कीर्तन में शामिल होने का निर्णय लिया गया साथ फैसला किया गया कि सभी सिख स्त्री सत्संग सभा की यूनिट सफेद सूट सफेद ओढनी में एक ड्रेस में शामिल होंगी
इस विशेष मौके पर उपस्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सभी महिलाओं से 27 तारीख को निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने एवं समाज सुधार हेतु बनाए गए नियमों को लागू करने के लिए सिख स्त्री सत्संग सभा की सदस्यों से सहयोग मांगा जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने बोले सोनिहाल सत श्री अकाल के जांगरे के साथ परवानगी दी

चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संपूर्ण कोल्हान क्षेत्र में सिखों की संख्या जानने के ख्याल से की जा रही जनगणना में सहयोग देने की अपील की जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने सत श्री आकार के जांघारे के साथ हर संभव सहयोग देने की घोषणा की
Read This Also
इस विशेष मौके पर प्रधान भगवान सिंह चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह सलाहकार सुखदेव सिंह बिट्टू को स्वरूपा भेंट कर सम्मानित किया गया बैठक में प्रधान रविंदर कौर के अलावा चेयरपर्सन कमलजीत कौर चेयरपर्सन सुखजीत कौर महासचिव परमजीत कौर सीनियर अमित प्रधान बलविंदर कौर गुरमीत कौर मनजीत कौर सतनाम कौर जसबीर कौर कुसुम कौर शरणजीत कौर समेत सैकड़ो महिलाएं शामिल थी बैठक की अध्यक्षता प्रधान रविंदर कौर संचालन चेयरपर्सन कमलजीत कौर एवं धन्यवाद ज्ञापन चेयरपर्सन सुखजीत कौर ने किया
Daily Dose News 24/7