jamshedpur-बहुत भाग्यशाली हूँ इस नेक कार्य के लिए कार-सेवा करने का मौक़ा मिला: अमरप्रीत काले,know more about it.
1 min readjamshedpur
Daily Dose News
सीजीपीसी द्वारा स्वास्थ और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास की प्रशंसा करते हुए युवा भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने इस पुनीत कार्य में कार-सेवा कर अपने आप को भाग्यशाली बताया।
अमरप्रीत सिंह काले ने स्वयं सर पर ढलाई सामग्री ढोकर कार-सेवा कर लोकोपकारी कार्य का हिस्सा बने।
बुधवार को इस सराहनीय कार्य पर अपनी बात कहते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि भगवान सिंह एवं उनकी टीम की अगुवाई में सीजीपीसी काफी अच्छा कार्य कर रही है। शिक्षा और अच्छे स्वास्थ से समाज सशक्त होता है और यह सुविधा देकर सीजीपीसी बहुत नेक कार्य कर रही है ।
[content source by: baljit sansoa]
Read This Also