accident-पंजाब के तीन छात्रों की कनाडा में दर्दनाक मौत।knw more about it.
1 min readaccident
अच्छे भविष्य की तलाश में विदेश गए पंजाब के युवाओं की मौत का सिलसिला जारी है। कभी कनाडा से, कभी अमेरिका से, कभी किसी और देश से पंजाब के युवाओं की मौत की दुखद खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना लुधियाना की उप-तहसील मलौद के 3 पंजाबी छात्रों के साथ घटी है, जिनकी कनाडा में मौत की दुर्भाग्यपूर्ण खबर मिली है।
जानकारी के मुताबिक, कनाडा में हुए सड़क हादसे में 2 भाई-बहन और उनके एक दोस्त के साथ भयानक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरमन सोमल (23), उसका भाई नवजोत सोमल (19) और रेशम समाना (23) के रूप में हुई है, जो स्टडी वीजा पर गए हुए थे। हादसे की खबर से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
बताया जा रहा है कि कनाडा के न्यू ब्रंसविक शहर के मॉन्कटन के रहने वाले पंजाबियों की एक गाड़ी शनिवार रात करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित शहर मिल कोव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा हाईवे पर टायर फटने से हुआ और गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक घायल है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त तीनों यात्री गाड़ी से बाहर निकलकर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं परिजनों ने पंजाब सरकार से शव भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
content source by: social media