parkash parv-बारीहीह गुरुद्वारा मे आठवें गुरु श्री हरकिशन जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।know more about it.
1 min readparkash parv
daily dose news
जमशेदपुर I बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान अवतार सिंह सोखी के नेतृत्व में श्री गुरु साहिब श्री हरकिशन देव जी के प्रकाश उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया गया इस मौके पर भाई मनप्रीत सिंह कीर्तनी जत्था के द्वारा संगत को कीर्तन गायन से निहाल किया
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,सिख विजडम(सीजीपीसी), दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
उसके बाद स्त्री सत्संग सभा ने आधे घंटे कीर्तन किया इस मौके पर बारीडीह की समूह संगत एवं सिख स्त्री सत्संग सभा सिख नौजवान सभा एवं सनी ग्रुप द्वारा प्रधान अवतार सिंह को शॉल भेंट कर सम्मानित किया समागम का संचालन सरदार जसवंत सिंह ने किया उसके बाद 1 बजे से गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बांटा गया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में अवतार सिंह सोखी एवं उनकी पूरी टीम सिख स्त्री सत्संग सभा सिख नौजवान सभा का पूरा सहयोग रहा इस मौके पर सीजीपीसी के मुख्य सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान अवतार सिंह सोखी के अलावा सविंदर सिंह, अमरजीत सिंह भामरा जसवंत सिंह, राजेंद्र सिंह चीमा ,साधू सिंह, कुलदीप सिंह ज्ञानी, कुलदीप सिंह कलसी ,जसपाल सिंह ,जगदीश सिंह, जगजीत सिंह जग्गी,बिक्रम सिंह, प्रदीप सिंह, मंजीत सिंह, अवतार सिंह, बलकार सिंह, स्त्री सभा की दविंदर कौर , दलजीत कौर, सतनाम कौर, निर्मल कौर, बलविंदर कौर, जसबीर कौर ,मनप्रीत कौर, अमृत कौर ,सुखविंदर कौर, सविंदर कौर मनजीत कौर, अमरजीत कौर का सहयोग रहा
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਸਿਖ ਵਿਜਡਮ (ਸੀਜੀਪੀਸੀ),ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।