threat-तख्त श्री हरमंदिर पटना को बम से उड़ाने की धमकी।

threat

फोन पर कहा- ‘लंगर हॉल में रखे हैं 4 RDX…’

बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि “लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं”।

बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि “लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं”। इस मेल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘आईएसआई जिंदाबाद’ जैसे नारे भी लिखे थे जिसके बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

धमकी में यह भी कहा गया था कि सभी VIP और कर्मचारियों को तुरंत परिसर खाली कर देना चाहिए। सूचना मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया।

पूरी तलाशी के बाद भी गुरुद्वारा परिसर में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह ई-मेल किसने और कहां से भेजा था। प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जगजीत सिंह ने इसे किसी की शरारत बताया है लेकिन फिर भी पूरे गुरुद्वारा परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

courtesy of social media


cgpc news-रांची मेंनरोड गुरुद्वारा में बैठक हुई,17 सितंबर को निकलने वाली जागृति यात्रा का भवय स्वागत करने का निर्णय लिया गया.


threat-तख्त श्री हरमंदिर पटना को बम से उड़ाने की धमकी।


jamshedpur-टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा कमेटी प्रधान सतबीर सिंह का सराहनीय प्रयास।


GPCS NEWS-“तीर्थयात्रियों की सेवा तीर्थदर्शन समान है”-प्रधान निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *