Loading ...

GPCS NEWS-रांची के विशेष कीर्तन दरबार में सम्मानित किए गए साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची के प्रधान सरदार निशान सिंह को रांची में सम्मानित किया गया।

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

रविवार को गुरु नानक स्कूल, रांची द्वारा आयोजित विशेष कीर्तन दरबार में निशान सिंह टीम सहित हाजरी लगाने पहुंचे थे जहाँ आयोजन समिति डेरा उन्हें शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।
रांची के गुरु नानक हाई सेकेंडरी स्कूल समिति द्वारा तीन दिवसीय विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया था जिसमे सिख क़ौम के दिग्गज कीर्तन गायक विशेष रूप से हजूरी रागी तख्त श्री सचखंड दरबार साहिब के भाई रविंदर सिंह जी के अलावा वीर रस के कीर्तनिये जोगिंदर सिंह रिआर और भाई तरनवीर सिंह रब्बी ने अपने मधुर शब्द कीर्तन से संगत को अलौकिक दुनिया से जोड़े रखा जहाँ संगत भक्तिरस में डूबकर कीर्तन दोहराती रही।

इसी बीच, स्कूल कार्यालय में आयोजन समिति ने अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू के करकमलों द्वारा निशान सिंह को सम्मानित किया गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी, साकची की ओर से सरदार निशान सिंह के अलावा, हरजीत सिंह मोनू , सतपाल सिंह राजू, मनोहर सिंह मिट्टे, सतनाम सिंह घुम्मण, सुखविंदर सिंह निक्कू, श्याम सिंह, त्रिलोचन सिंह तोची, बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, जसपाल सिंह जस्से और सुखदेव सिंह भी विशेष कीर्तन दरबार का हिस्सा बनने रांची पहुंचे थे।


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।


jamshedpur-श्री गुरु तेगबहादुर जी का शहीदी समागम टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा साहिब में आज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *