Loading ...

CGPC NEWS-श्री गुरु तेग बहादुर जी के350 साला शहीदी दिवस को समर्पित शहीदी जागृति यात्रा 26 को शहर में.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

CGPC NEWS

SIKH MEDIA JAMSHEDPUR

सीजीपीसी द्वारा भवय स्वागत की तैयारी

जमशेदपुर I श्री अकाल तख्त के आदेश एवं शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धोबड़ी साहिब असम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहीदी को समर्पित निकलने वाले नगरकीर्तन के शहर भ्रमण को लेकर सीजीपीसी के प्रधान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

ये समाचार आप सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरजामदा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट, गौरीशंकर रोड स्त्री सत्संग सभा प्रधान बीबी इंद्रजीत कौर,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

बैठक में तय हुआ कि 26 अगस्त को शहीदी नगर कीर्तन (जागृति यात्रा) देश भ्रमण करते हुए आसनसोल, धनबाद व बोकारो होते हुए शाम छह बजे पारडीह कालीमंदिर पहुंचेगी। जहां सीजीपीसी के नेतृत्व में सभी गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी व संस्था के पदाधिकारी स्वागत करेंगे। जागृति यात्रा संत कुटिया गुरुद्वारा रोड होते हुए मानगो गोलचक्कर से होकर पुराना कोर्ट होकर साकची गुरुद्वारा के सामने मुख्य मार्ग होते हुए काली माटी रोड से आरडीटाटा गोलचक्कर होते हुए गोलमुरी चौक, टिनप्लेट चौक होते हुए टेल्को गुरुद्वारा में रात्रि नौ बजे पहुंचेगी।

jamshedpur

जहां पर रात्रि विश्राम होगा। टेल्को गुरुद्वारा में सभी के लिए गुरु के लंगर की व्यवस्था रहेगी। दूसरे दिन 27 अगस्त को सुबह 8 बजे से जागृति यात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी। जो टाटा मोटर्स कंपनी के मुख्य मार्ग होते हुए तार कंपनी चौक होते हुए नीलडीह गोलचक्कर से नामदा बस्ती गोलचक्कर, मनीफीट जेम्को मुख्य मार्ग होते हुए बर्मामाइंस गुरुद्वारा के सामने से होकर गुजरेगी। वहां से टाटानगर रेलवे पुल से होकर स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप चौक पहुंचेगी। जहां पर कीताडीह, गोलपहाडी, बागबेड़ा, सुंदरनगर, सरजामदा कमेटी के पदाधिकारी स्वागत करेंगे। वहां से वीर कुवंर सिंह चौक जुगसलाई होते हुए शहीद भगत सिंह चौक जुगसलाई जाएगी। जहां पर स्टेशन रोड गुरुद्वारा और गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा स्वागत करेगी।

इसके बाद आदित्यपुर गोलचक्कर होते हुए यात्रा बिष्टुपुर गुरुद्वारा पहुंचेगी। बिष्टुपुर गुरुद्वारा में दोपहर को गुरु के लंगर की व्यवस्था रहेगी। यहां पर पालकी साहिब के साथ आने वाले लगभग 200 विशेष लोगों को सीजीपीसी व बिष्टुपुर गुरुद्वारा कमेटी के सौजन्य से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद यात्रा सोनारी डोबो पुल होते हुए चांडिल होते हुए रांची की तरफ प्रस्थान करेगी। सोनारी साई मंदिर के पास कदमा व सोनारी गुरुद्वारा कमेटी स्वागत करेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी गुरुद्वारा प्रबंधक मीडिया निश्चित रूप में तोरण द्वार बनाई गई और जगह-जगह स्टाल लगाए जाएंगे
बैठक में मुख्य रुप से पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह , महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, रविंदर सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह , हरमिंदर सिंह हिंदी सुरजीत सिंह खुशीपुर हरदीप सिंह चनिया कमलजीत सिंह हरविंदर सिंह मंटू लखविंदर सिंह रविंद्र सिंह जगजीत सिंह गांधी अवतार सिंह सुखविंदर सिंह सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, प्रीतम सिंह रणजीत सिंह अमरजीत सिंह अजब सिंह गुरदयाल सिंह जोगा सिंह ग्रेवाल जसवंत सिंह जसु सुखवंत सिंह सुक्कू रणजीत सिंह, दलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, मलकीत सिंह परविंदर सिंह सोहेल, परमजीत सिंह रौशन, अजीत गंभीर गुरशरण सिंह, चरणजीत सिंह, ताजवीर सिंह कलसी बलदेव सिंह सैनी, अमरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, सुखदेव सिंह स्त्री सभा प्रधान रविंदर कौर सुखवंत कौर समेत सभी गुरुद्वारा कमेटी पदाधिकारी मौजूद थे।


JAMSHEDPUR-जत्थेदार गड़गज्ज से हरविंदर सिंह जमशेदपुरी की बेबाक़ बातचीत।


JAMSHEDPUR-गुरु रामदास सेवक जत्था द्वारा साक्ची गुरुद्वारा ग्राउंड में किर्तन दरबार।


jamshedpur-शुकराना समागम में भावुक हुए गुरदयाल सिंह।


jamshedpur-अकाल तख्त के जत्थेदार ने सनातनी सिख के बारे में ये क्या कह दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *