Loading ...

big news-कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग.

---Advertisement----
---Advertisement----
---Advertisement----

big news

कनाडा में Kapil Sharma के KAP’s Cafe पर ताबड़तोड़ फायरिंग

भारत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है।

जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में “Caps Café” नाम से एक नया रेस्टोरेंट खोला था। बताया जा रहा है कि शूटरों ने इस कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं हैं। इतना ही नहीं, कैफे के आसपास बने रिहायशी घरों की दीवारों पर भी गोलियों के निशान देखे गए हैं। स्थानीय पुलिस की तरफ से कैफे के बाहर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। हालांकि, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। यह घटना जानबूझकर की गई है या फिर किसी गैंगवार या व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है, इस पहलू से भी जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है और जांच एजेंसियां सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
 
गौरतलब है कि कपिल शर्मा टीवी और कॉमेडी की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं। भारत में उनकी लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, और हाल ही में उन्होंने अपने ब्रांड को इंटरनेशनल लेवल पर विस्तार देने की दिशा में यह रेस्टोरेंट शुरू किया था। घटना के बाद सरे के स्थानीय भारतीय समुदाय में भी भारी चिंता और आक्रोश देखा गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

(courtesy social media)


jamshedpur-4 जनवरी को शहर में निकलेगा आलौकिक नगर किर्तन- शैलेंद्र सिंह


jamshedpur- अब जमशेदपुर में घर बैठे मक्के की रोटी सरसों का साग भरपूर मात्रा में देशी घी के साथ उपलब्ध.


jamshedpur-टाटानगर से 140 यात्रियों का जत्था तख्त श्री हजूर साहब के लिए रवाना हुआ।


jamshedpur-30 सहज पाठ संपुर्ण करके श्री गुरु तेगबहादुर जी को नमन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *