jamshedpur-सन्नी ग्रुप एवं सांझी आवाज द्वारा लोहड़ी नाइट कार्यक्रम कल।know more about it.

jamshedpur

SIKH MEDIA

सन्नी ग्रुप एवं सांझी आवाज द्वारा लोहड़ी नाइट कार्यक्रम कल।

जमशेदपुर: शहर के पंजाबी दिलों की धड़कन माने जाने वाले सन्नी भांगड़ा ग्रुप एवं सांझी आवाज संस्था के संयुक्त तत्वावधान से शहर में लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जा रहा है।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

jamshedpur

इस संबंध में दूरभाष पर जानकारी देते हुए सन्नी भांगड़ा ग्रुप के संयोजक ने बताया कि जमशेदपुर शहर के बर्मामाईंस ग्राउंड मे कल यानी 30 जनवरी दिन बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक लोहड़ी नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंजाबी लोकगीतों पर आधारित भांगड़ा एवं कल्चरल प्रोग्राम किया जाएगा। एवं सिख वक्ता लोहड़ी के त्यौहार के बारे में दर्शकों को अवगत करायेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम में आये हुए मेहमानों को सम्मानित किया जाएगा।
आयोजकों ने जमशेदपुर शहर के सभी वर्गों के लोगों को अपील की है कि कार्यक्रम में जरूर पहुंचे और रंगारंग प्रोग्राम का आनंद लें।

jamshedpur

इसे भी पढ़ें।


condemnation-कृपाण-कड़ा के कारण सिख लड़की को राजस्थान के परीक्षा केंद्र में प्रवेश न देने की निंदा.


jamshedpur-वार्षिक आम सभा तथा ट्रस्ट गठन कार्यक्रम.


CGPC News-गुरु रामदास भलाई केन्द्र एवं सिख विजडम एकेडमी पर जल्द बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म।


CGPC News-सीजीपीसी की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *