jamshedpur-संजय सेठ मांगे सिखों से क्षमा वरना होगा घोर विरोध प्रदर्शन: भगवान सिंहknow more about it.

jamshedpur

सरदार भगवान सिंह ने संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा

कल रांची की एक चुनावी सभा में रांची के सांसद संजय सेठ कुछ ऐसा कह गए जिससे सिखों की धार्मिक आस्था और भावना को ठेस पहुँची है जिसके विरोध में सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह ने संजय सेठ को पूरे सिख समाज से माफी मांगने को कहा है वरना घोर विरोध प्रदर्शन होगा और सिख भाजपा का चुनाव में बॉयकॉट करेंगे।

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur

मंगलवार को भगवान सिंह ने बताया कि उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुआ है जिसमें संजय सेठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना दसवें गुरु साहिबान गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज से कर रहे है जो निंदनीय है। सिख गुरुओं की तुलना किसी से नहीं की जा सकती ऐसा करना हर सिख की नजर में अपराध है। भगवान सिंह ने कहा इस बयान से सिखों के दिल में ठेस पहुंची है इसलिए संजय सेठ सार्वजनिक रूप से सिखों से माफी मांगे ।

सम्बंधित खबरें


CGPC NEWS-पंजाब के बाद पीड़ितों को मदद भेजें -भगवान सिंह


jamshedpur-बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान में विधिवत भूमि पूजन कर दुर्गापूजा पंडाल का उद्घाटन।


jamshedpur-गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व समागम आज।


GPCS NEWS-सीजीपीसी साकची गुरुद्वारा को हाशिए पर रख रही है,यह सीजीपीसी की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है-निशान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *