jamshedpur-सोनारी गुरुद्वारा साहिब में खालसा सिरजना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।know more about it.
jamshedpur
DAILY DOSE NEWS

HAPPY BASHAKHI
जमशेदपुर स्थित सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के देखरेख में स्थानीय संगत के सहयोग से 325 वें खालसा सिरजना दिवस के अवसर पर दिनांक 13 अप्रैल 2024 शनिवार को गुरुद्वारा साहिब में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया।
ये समाचार आप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, दुपट्टा सागर बिस्टुपुर, नागी मोबाइल कम्यूनिकेशन्स के सहायता से प्राप्त कर रहे हैं।
जिसमें सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत स्त्री सत्संग सभा कदमा के कीर्तनी जत्था भाई सनी सिंह एवं भाई रामप्रीत सिंह द्वारा संगत को कीर्तन द्वारा गुरु घर के साथ जोड़ा गया। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा के सभी स्टाफ को गिफ्ट दे कर सम्मान दिया गया।

इस मौके पर प्रधान सरदार तारा सिंह के द्वारा पिछले वर्ष का लेखा-जोखा संगत को समर्पित किया एवं साल भर की उपलब्धियाँ और आने वाले वर्ष के कार्यकलाप पर सूचित किया गया।

उसके उपरांत विश्व की भलाई के लिए अकाल पुरख से अरदास हुआ।उसके उपरांत गुरुद्वारा प्रबंधक की ओर से संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया .

कार्यक्रम को सफल बनाने में हरजीत सिंह विर्दी,सुखविंदर सिंह,रवींद्र सिंह रवि, हरिंदर सिंह बेदी,एस के वसन,गुरप्रीत सिंह , पी एस चाने,अमरजीत सिंह, उपकार सिंह, अमर सिंह, मनरूप सिंह नागी तथा पूरी नौजवान सभा टीम का सहयोग रहा .

https://t.me/dailydosenews247jamshedpur
ਇਹ ਖਬਰ ਤੁਸੀਂ ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੀਤਾਰਾਮਡੇਰਾ,ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸਾਕਚੀ, ਗੁਰੂਦਵਾਰਾ ਪ੍ਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਸੋਨਾਰੀ, ਦੁਪਟਾ ਸਾਗਰ ਬਿਸਟੁਪੁਰ ਨਾਗੀ ਮੋਬਾਈਲ ਕਮਯੁਨੀਕੇਸੰਸ ਦੇ ਸਹਾਇਤਾ ਨਾਲ ਪਾ੍ਪਤ ਕਰ ਰਹੇ ਹੋ ਜੀ।