jamshedpur-श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित समागम सोनारी गुरुद्वारा में संपन्न हुआ।

jabshedpur
sikh media jamshedpur
जमशेदपुर l सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निगरानी में तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350 साला शहादत दिवस को समर्पित कोल्हान में 17 नवंबर से 25 नवंबर तक विभिन्न गुरुद्वारों में गुरमत समागम 22-11-2025 सोनारी गुरुद्वारा में संपन्न हुआ।
ये समाचार आप सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जमशेदपुर,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मानगो,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टुईलाडुंगरी, सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह जी “टिटू” स्टेट चेयरमैन बिल्डर्स एशोसिएशन ऑफ इंडिया ( झारखंड राज्य) देशी डिलाइट्स,रिफ्यूजी कालोनी, बीबी इंद्रजीत कौर( President Istri Satsang Sabha Gourishanker Road) गुरु रामदास सेवा दल सोनारी,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साक्ची,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नामदा बस्ती,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी टिनप्लेट,दुपट्टा सागर बिस्टुपुर के सौजन्य से प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आरम्भ होकर दोपहर 2 बजे तक चला। सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा स्त्री सत्संग सभा नौजवान सभा के सहयोग से भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया था। जिसमें पटना साहब से आए कीर्तनी जत्था भाई साहब भाई कविदर सिंह बीबी नवजोत कौर जालंधर भाई रामप्रीत सिंह जत्था द्वारा शब्द गायन किया गया।
तथा कथावाचक भाई हरविंदर सिंह जम्मू वाले (शिरोमणि कमेटी )प्रचारक द्वारा कथा के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डाला इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के बडू साहब से आए हुए विद्यार्थियों ने भी कीर्तन गायन किया।
इस मौके पर सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह गुरमीत सिंह उपाध्यक्ष चंचल सिंह महासचिव अमरजीत सिंह गुरु चरण सिंह बिल्ला अर्जुन सिंह वालिया सुखदेव सिंह बिट्टू सरबजीत सिंह ग्रेवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। समागम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार बलबीर सिंह समेत सभी पदाधिकारियों का सहयोग रहा।
समागम का संचालन सरदार मंजीत सिंह एवं सरदार सुखविंदर सिंह ने किया।